Advertisment

RAS Transfer List: गहलोत सरकार ने किए 119 आरएएस के तबादले, यहां देखें लिस्ट

जयपुर। राजस्थान सरकार ने स्थानीय प्रशासनिक ढांचे में एक और बड़ा फेरबदल करते हुए RAS के 119 अधिकारियों के तबादल किए हैं।

author-image
Bansal news
RAS Transfer List: गहलोत सरकार ने किए 119 आरएएस के तबादले, यहां देखें लिस्ट

जयपुर। राजस्थान सरकार ने स्थानीय प्रशासनिक ढांचे में एक और बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 119 अधिकारियों के तबादले (transfer) व पदस्थापन किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।

Advertisment

आदेश के अनुसार संयुक्त शासन सचिव (कृषि एवं पंचायती राज) को राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में (एपीओ) रहे ब्रजेश कुमार चांदोलिया को गंगानगर शुगर मिल्स के महाप्रबंधक पद पर, पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में (एपीओ) रहे डॉ बंशीधर कुमावत को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में रजिस्ट्रार एवं राजस्व अपील अधिकारी (भरतपुर) परशुराम को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त (भरतपुर) पद पर नियुक्त किया गया है।

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और सरकार ने हाल में प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। एक अगस्त को ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 336 अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

  • आरएएस मूलचंद बने रजिस्ट्रार राजस्थान विश्विविद्यालय जयपुर
  • कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आरएएस मूलचंद को रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्विविद्यालय जयपुर
  • अजित सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त, सीएडी, इंदिरा गांधी नगर परियोजना, बीकानेर
  • बृजेश कुमार चांदोलिया को महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, जयपुर
  • डॉ बंशीधर कुमावत को रजिस्ट्रार, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विवि उदयपुर
  • परशुराम धानका को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, भरतपुर
  • डॉ. वृद्धिचंद गर्ग को सीईओ, ज़िला परिषद बांसवाड़ा
  • महावीर खराड़ी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, उदयपुर
  • कैलाश नारायण मीणा को संयुक्त शासन सचिव, कृषि एवं पंचायतीराज (कृषि) जयपुर
  • सुनील भाटी को कमिश्नर, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर
  • छोगाराम देवासी को अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति, आबकारी विभाग, उदयपुर
  • ओमप्रकाश बिश्नोई को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर पद पर लगाया गया
  • भगवत सिंह सचिव, प्रशासन JVVNL
  • अनिता मीणा राजस्थान रोडवेज की EDA बनीं
  • विनीता सिंह को प्रशासनिक अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर
  • भगवत सिंह को सचिव (प्रशासन), जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  • गोविंद सिंह राणावत को कार्यकारी निदेशक, खान एवं खनिज निमग लिमिटेड, उदयपुर
  • अनिता मीणा को कार्यकारी निदेशक (प्रशासन), राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर
  • चेतन चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झालावाड़
  • अखिलेश कुमार पीपल को राजस्व अपील अधिकारी, भरतपुर
  • सोहनराम चौधरी को सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं पदेन शासन उप सचिव, खेल एवं युवा मामलात विभाग जयपुर
  • सुधांशु सिंह को उपयुक्त, नगर निगम उदयपुर
  • निशु कुमार अग्नि होत्री को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, करौली
  • रामस्वरूप चौहान को उपायुक्त उपनिवेशन विभाग, जैसलमेर
  • महेंद्र कुमार मीणा को भू-प्रबंध अधिकारी, जयपुर
  • अशोक सांगवा को भू प्रबंध अधिकारी, बीकानेर
  • ओमप्रकाश बिश्नोई-प्रथम को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर
  • संतोष करोल को उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण
  • ज्योति ककवानी को उपायुक्त, एसएमएसए और स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर
  • हरफूल पंकज को उप सचिव, राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स, जयपुर के पद पर लगाया गया
Advertisment

ये भी पढ़ें:

Chit Fund Fraud: इंवेस्टर्स से 5.50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने चिटफंड कंपनी के इतने लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज

Delhi News: कोर्ट ने ‘अजन्मे बच्चे की मृत्यु’ के लिए मुआवजा देने का दिया आदेश, पढ़ें पूरी खबर

Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल

Advertisment

Haryana Congress Assembly: चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर हुआ मंथन

Gadar 2 Box Office Collection Day 6: छठें दिन भी गदर 2 ने की छप्पड़-फाड़ कमाई, सनी देओल की ब्लॉक

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें