Advertisment

Geetu Saini Thomas: सास के मसाले की रेसिपी से चूमी व्यापार की बुलंदियां, पढ़िए भोपाल के गीतू कि कहानी

Geetu Saini Thomas: किसी शायर ने क्या खूब कहा है कि ‘मेहनत से मिल गया जो सफ़ीने के बीच था, दरिया-ए-इत्र मेरे पसीने के बीच था’.

author-image
Bansal news
Geetu Saini Thomas: सास के मसाले की रेसिपी से चूमी व्यापार की बुलंदियां, पढ़िए भोपाल के गीतू कि कहानी

Geetu Saini Thomas: किसी शायर ने क्या खूब कहा है कि ‘मेहनत से मिल गया जो सफ़ीने के बीच था, दरिया-ए-इत्र मेरे पसीने के बीच था’. यानि संघर्षों में भी दृढ़ मनोबल और धैर्यवान होकर अगर आप समाधान खोजेंगे तो अवश्य ही मिलेगा.

Advertisment

हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली गीतू सैनी थॉमस की. उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़कर मसालों का बिजनेस शुरू किया. आज उनके मसालों को भोपाल के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पसंद किया जा रहा है. गीतू के स्टार्टअप ‘केरल spices’ के अकेले भोपाल में ही 45 हजार कस्टमर है और वो सालाना 10 लाख का बिजनेस कर रही है.

धैर्य और कोशिश को बनाई प्रेरणा

हमने अधिकतम पाया है कि लोग अपने रोजमर्रा की नौकरी से परेशान हो जाते हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन फिर वह अपने अंदर इससे जुड़ी चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते है.

ऐसी ही लोगों के लिए प्रेरणा हैं गीतू सैनी थॉमस. गीतू ने वो कर दिखाया, जिसके लिए लोग सोचते हैं कि उनके पास खूब पैसा और बैंक से लोन लेना जरूरी होता है.

Advertisment

लेकिन, गीतू ने लोगों की इस परंपरागत सोच को बदल दिया है. गीतू ने लोन लिए बिना ही लाखों का बिजनेस खड़ा कर दिया है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे गीतू ने यह मुकाम हासिल किया तो इसका राज है धैर्य और कोशिश.

नौकरी छूटने के बाद शुरू किया बिज़नेस

सास से मसाले बनाने का तरीका सीखने वाली गीतू बताती हैं कि उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया है और 16 साल तक टेलीकॉम इंडस्ट्री में नौकरी भी की. लेकिन एक दिन वह कंपनी बंद हो गई. जिसके बाद उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का मन बनाया.

सास से सिखा मसाले बनाने के तरीके

गीतू ने बताया कि उनका ससुराल केरल में है. शादी के बाद जब उन्होंने अपने ससुराल में बने खाने का स्वाद चखा तो उन्हें केरल के शुद्ध मसालों का एक अलग ही स्वाद महसूस हुआ. तब एहसास हुआ कि उनके यहां मिलने वाला मसाला कितना अशुद्ध और मिलावटी होता है.

Advertisment

उन्होंने बताया कि, शादी के बाद फिर उन्होंने केरल से घर, परिवार और दोस्तों के लिए मसाला लाना शुरू किया और जब बाद में डिमांड बढ़ती गई तो इसे बिजनेस का रूप दे दिया. गीतू ने मसाले बनाने का तरीका और सलीका अपनी सास से ही सीखा है.

पहले छोटी जगहों से की शुरुआत

साल 2018 में जब कंपनी बंद हुई और नौकरी छूट गई तो उन्होंने अपने मसाले का बिजनेस शुरू किया. लेकिन पैसे नहीं होने और बैंक से लोन नहीं लेने की जिद के चलते गीतू ने सिर्फ 10 हजार रुपए और चार प्रोडक्ट के साथ बिजनेस का सफर शुरु किया.

सबसे पहले उन्होंने छोटी-छोटी जगहों और प्रदर्शनियों में मसाले बेचना शुरू किया. लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला तो उन्होंने अपने प्रोडक्ट बढ़ा दिए. गीतू बताती हैं कि वर्तमान में वह 90 से ज्यादा प्रोडक्ट्स बेच रही हैं.

Advertisment

अब लाखों का है टर्नओवर

इतना ही नहीं वो अपने कारोबार से सालाना लाखों रुपए कमा कर सफल उद्यमी बन गई हैं. बता दें कि गीतू के मसालों की भोपाल के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी खूब डिमांड है. अकेले भोपाल में ही 45 हजार कस्टमर है और उनके ‘केरल Spices’ सालाना 10 लाख का टर्नओवर है.

ये भी पढ़ें:

Career Tips For Women: महिलाओं के लिए 3 बेस्ट करियर टिप्स, कम्फर्ट केसाथ मिलेगी अच्छी सैलरी

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की सियासत में बुलडोज़र पर गरमाई राजनीति, क्या बीजेपी को फायदा पहुंचाएगी स्ट्रैटजी?

Bhojpur Shiv Temple: भोजपुर शिव मंदिर, एक अद्भुत और रहस्यमय निर्माण, किंतु अधूरा!

Pachmarhi Tour: ऐतिहासिक और प्राकृतिक आकर्षण से मन मोह लेगा पचमढ़ी, जानिए यहां की ऐसी 5 जगहें

Stomach pain in Monsoon: मानसून में आप भी हैं पेट दर्द की समस्या से परेशान? तो करिए ये उपाय

Geetu Saini Thomas, केरल Spices, Startup India, Success Story, स्टार्टअप इंडिया, गीतू सैनी थॉमस

success story startup India Geetu Saini Thomas केरल Spices गीतू सैनी थॉमस स्टार्टअप इंडिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें