Geetika Srivastava: भारत की महिलाएं जहां पर हर बड़े पदों और मुकाम पर काम कर रही है वहीं पर अब पाकिस्तान में भी महिला अधिकारी कार्य दिखाई देने वाला है। यहां पर पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग की कमान पहली बार आईएफएस अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानिए क्या कार्य संभालेगी गीतिका
आपको बताते चलें, विदेश मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात गीतिका श्रीवास्तव इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन में अस्थायी एंबेसडर के तौर पर जिम्मेदारी संभालने वाली है। जहां पर वे वर्तमान डॉ. एम सुरेश कुमार की जगह लेगी, बता दें, इस पद पर वे अस्थायी तौर पर एंबेसडर या हाई कमिश्नर नियुक्ति तक काम करेगी।
चार साल का हुआ लंबा अंतरालआ
आपको बताते चलें, बताया गया है कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की ओर से पहली महिला प्रभारी गीतिका श्रीवास्तव की नियुक्ति तय हो चुकी है। बताया जा रहा है यह पहला मौका है कि, चार साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में भारत का कोई पूर्णकालिक उच्चायुक्त होगा।
जानिए कौन हैं गीतिका श्रीवास्तव
यहां पर अपने स्वभाव से तेज तर्रार गीतिका श्रीवास्तव 2005 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं जिनका संबंध उत्तरप्रदेश से माना जाता है। करियर का ज्यादातर समय उन्होंने चीन में बिताया है. इससे पहले वे कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय की आईओआर डिवीजन में भी डायरेक्टर के तोर पर काम किया है तो वहीं वर्तमान में वे विदेश मंत्रालय की इंडियन पैसिफिक डिवीजन में जॉइंट सेक्रेटरी के पद बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में धान से बनाई रंग-बिरंगी राखियाँ, ‘किसान राखी’ दिया नाम, जानें पूरी खबर
Delhi Weather Update: राजधानी में आज बदलेगा मौसम, आशिंक रूप से छाए रहेगे बादल
MP News: CM Shivraj की सद्बुद्धि के लिए आज कांग्रेस कराएगी हनुमान चालीसा का पाठ
Indian High commission in Pakistan, Pakistan, Geetika Shrivastava, High commission, Pakistan, IFS Officer Geetika, Who is Geetika Srivastava,