Advertisment

Gaziabad Crime News: 60 लाख रुपये पाने की लालच में मकान मालिक ने किराएदार का किया मर्डर ! टुकडे़-टुकड़े कर फेंके

author-image
Bansal News
Gaziabad Crime News: 60 लाख रुपये पाने की लालच में मकान मालिक ने किराएदार का किया मर्डर ! टुकडे़-टुकड़े कर फेंके

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में पुलिस ने किराएदार की गला घोंट कर हत्या करने और शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे विभिन्न स्थानों पर फेंकने के आरोप में घटना के दो महीने बाद मकान मालिक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उमेश शर्मा और परवेश के रूप में हुई है।

Advertisment

जाने क्या है पूरी घटना 

पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़ों सहित अन्य साक्ष्य बरामद हुए हैं। बागपत का रहने वाला अंकित खोकर राधा एन्क्लेव कालोनी में किराए पर रहता था और उसकी अपने मकान मालिक शर्मा से अच्छी दोस्ती थी। पुलिस उपायुक्त इराज राजा ने बताया कि लखनऊ के भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शोधार्थी खोकर ने हाल ही में अपनी जमीन एक करोड़ रुपये में बेची थी और 40 लाख रुपये शर्मा को कारोबार के लिये ऋण के रूप में दिए थे। उन्होंने बताया, बाकी के 60 लाख रुपये भी पाने की लालच में शर्मा ने खोकर की हत्या की योजना बनायी थी।

UP News UP POLICE ghaziabad News Uttar Pradesh News In Hindi dismembered corpse murder of tenant by strangulation PHD Student Murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें