Advertisment

Gayatri Parivar: प्रांतीय युवा चिंतन शिविर 27 अक्टूबर से भोपाल में, सीएम मोहन यादव और डॉ. पण्ड्या होंगे शामिल

Gayatri Parivar: गायत्री परिवार का प्रांतीय युवा चिंतन शिविर 27 अक्टूबर से भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में सीएम मोहन यादव और डॉ. चिन्मय पण्ड्या मौजूद रहेंगे।

author-image
BP Shrivastava
Gayatri Parivar Yuva Chintan Shivir Bhopal

Gayatri Parivar Yuva Chintan Shivir Bhopal

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 3 दिवसीय युवा चिंतन शिविर शुरू

  • डॉ. चिन्मय पंड्या करेंगे युवाओं को संबोधित

  • युवा क्रांति व “Youth Vision 2026-30” लॉन्च होगा

Advertisment

Gayatri Parivar Yuva Chintan Shivir Bhopal: अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा ‘राष्ट्र एवं संस्कृति का उत्थान’ विषय पर प्रांतीय युवा चिंतन शिविर 27 अक्टूबर से भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिनी यह शिविर 29 अक्टूबर तक केरवा डैम रोड स्थित शारदा विहार विद्यालय में चलेगा। शिविर में प्रदेशभर से चयनित युवा हिस्सा लेंगे। इस शिविर में पहले दिन यानी 27 अक्टूबर को देव संस्कृति विवि हरिद्वार के कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या संबोधित करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा।
यह आयोजन माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर किया जा रहा है।

publive-image

कार्यक्रम में खास क्या ?

  • डॉ. चिन्मय पण्ड्या के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं मौजूद रहेंगी।
  • संपूर्ण प्रांत के युवा भागीदारी करेंगे और अपने प्रदर्शनों को प्रस्तुत करेंगे।
  • रचनात्मक गतिविधियों की जीवंत प्रदर्शनी और प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होगा, जिससे युवाओं के कौशल को और बढ़ावा मिलेगा।
  • युवा समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सामूहिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जिससे टीम वर्क का संदेश मिलेगा।
  • व्यवहारिक प्रदर्शनियां जैसे साधना विज्ञान, वृक्ष गंगा, निर्मल गंगा, ग्राम तीर्थ, स्वावलम्बन, युवा जोड़ो और आपदा प्रबंधन आदि उदाहरणों के साथ दिखाई जाएंगी।
  • प्रवासी युवाओं और नवाचार करने वालों का विशेष अभिनंदन किया जाएगा।
  • समापन के समय युवा क्रांति और नव सृजन का संकल्प लिया जाएगा और आगामी चार साल के लिए “Youth Vision 2026-30” की रूपरेखा घोषित की जाएगी।

तैयारियों की 4 तस्वीरें...

[caption id="attachment_921030" align="alignnone" width="876"]publive-image भोपाल में केरवा डैम रोड स्थित शारदा विहार विद्यालय में युवा चिंतन शिविर की तैयारियां लगभग पूरी।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_921031" align="alignnone" width="893"]publive-image भोपाल में केरवा डैम रोड स्थित शारदा विहार विद्यालय में युवा चिंतन शिविर की तैयारियां लगभग पूरी।[/caption]

[caption id="attachment_921032" align="alignnone" width="907"]publive-image भोपाल में केरवा डैम रोड स्थित शारदा विहार विद्यालय में युवा चिंतन शिविर की तैयारियां लगभग पूरी।[/caption]

[caption id="attachment_921033" align="alignnone" width="918"]publive-image भोपाल में केरवा डैम रोड स्थित शारदा विहार विद्यालय में युवा चिंतन शिविर की तैयारियां लगभग पूरी।[/caption]

Advertisment

युवा चिंतन शिविर का उद्देश्य

तीन दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। शिविर के दौरान विभिन्न सत्रों में प्रेरणादायी व्याख्यान, समूह चर्चा, योग, ध्यान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष लेनदेन में बरतें सावधानी, वृष को कार्यक्षेत्र में मिल सकती है उपलब्धि, मिथुन-कर्क दैनिक राशिफल 

Jubin Nautiyal Bhopal Concert: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में आएंगे जुबिन नौटियाल, सजेगी सुरों की महफिल

Advertisment

Jubin Nautiyal Bhopal Concert

Jubin Nautiyal Bhopal Concert: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर को राजधानी भोपाल में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें सुप्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) प्रस्तुति देंगे और विक्रम आदित्य नाट्य का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news bhopal news update CM Mohan Yadav Dr. Chinmay Pandya Dev Sanskriti University Gayatri Parivar Yuva Chintan Shivir Gayatri Parivar Bhopal Youth Vision 2026-30 All World Gayatri Family Upliftment of Nation and Culture Sharda Vihar School MP Youth Camp spiritual youth event Kerwa Dam Road event Haridwar University mata bhagwati devi sharma centenary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें