हाइलाइट्स
-
गायत्री परिवार मना रहा तम्बाकू निषेध सप्ताह
-
छठवें दिन अवधपुरी में निकाली रैली, नुक्कड़ नाटक किए
-
31 मई को ज्योति टॉकिज-मिनाल रेसीडेंसी में समापन
Gayatri Parivar: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गायत्री परिवार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के तहत तम्बाकू निषेध सप्ताह मना रहा है।
जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यसन मुक्ति रैली और नुक्कड़ नाटक कर लोगों में नशा ना करने और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।
इसी क्रम में तम्बाकू निषेध सप्ताह के छठे दिन गुरुवार को अवधपुरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नशा मुक्ति को लेकर एमओयू
गायत्री परिवार (Gayatri Parivar) के मुताबिक, भारत सरकार और गायत्री परिवार शांतिकुंज हिरद्वार के प्रतिनिधियों के बीच 2047 तक भारत को नशा मुक्त करने का एमओयू (MOU) हुआ है।
यह एमओयू पिछले साल किया गया है।
अवधपुरी में व्यसन मुक्ति रैली निकाली
गायत्री परिवार ट्रस्ट (Gayatri Parivar) बरखेड़ा के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी शिवनारायण राजपूत ने व्यसन मुक्ति रैली की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आज यानी गुरुवार को रैली की शुरुआत अवधपुरी में विद्यासागर कॉलेज से हुई और समापन विवेकानंद तिराहे पर हुआ।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में जोन प्रभारी राजेश पटेल, शक्तिपीठ प्रकोष्ठ प्रभारी आरके गुप्ता, उपजोन प्रभारी आरपी हजारी के साथ संध्या सोनी,
संध्या पाण्डेय, मनीषा कुशवाह, सीएल चौरासे, अनिल कच्छावा तथा सुरेश श्रीवास्तव ने नशे से होने वाली हानियों के संबंध में जनसमुदाय को जानकारी दी
और साथ ही चेतावनी दी। इस अवसर पर तम्बाकू सहित अन्य व्यसन से होने वाली शारीरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति पर आधारित रील भी दिखाई गई।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में 40 डिग्री से ज्यादा टेम्परेचर में बिग बैश लीग, जेपी यादव और ईश्वर पांडे जैसे क्रिकेटर बहा रहे पसीना
अभी तक 250 लोगों ने तम्बाकू छोड़ने का लिया संकल्प
गायत्री परिवार (Gayatri Parivar) के एक सदस्य ने बताया कि तम्बाकू निषेध सप्ताह के दौरान अगल- अगल स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में
अब तक करीब 250 लोगों ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया।
इस प्रकार गुरुवार को अवधपुरी में आयोजित कार्यक्रम में 20 लोगों ने नशा ना करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर गायत्री (Gayatri Parivar) प्रज्ञापीठ की महिला मंडल की बहनें, युवा प्रकोष्ठ के ऊर्जावान कायकर्ता और कई वरिष्ठ परिजन कार्यक्रम में शामिल हुए।