Advertisment

Pitru Paksha Special Train: गया में करना चाहते हैं पिंडदान, Indian Railway इस दिन से चलाएगा पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, मिल सकता है कंफर्म टिकट

Gaya Pitru Paksha Special Train: गया में करना चाहते हैं पिंडदान, रेलवे इस दिन से चलाएगा पितृपक्ष Special Train, मिल सकता है कंफर्म टिकट

author-image
Preeti Dwivedi
Pitru-Paksha-Gaya-Special-Train

Pitru-Paksha-Gaya-Special-Train

MP Pitra Paksha Special Train Gaya: सितंबर का महीना शुरू होते ही त्योहारों की शुरुआत हो गई है। सोमवार को सोमवती अमावस्या के साथ ही इस महीने कई बड़े त्योहार आएंगे।

Advertisment

अगर आप भी सितंबर में बिहार के गया में जाकर पिंडदान करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके लिए रेलवे पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है।

अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं तो इंडियन रेलवे कुछ पितृपक्ष के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।

इस दिन से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष

हिन्दू पंचांग के अनुसार पितृपक्ष का प्रारंभ क्वांर के महीने के कृष्ण पक्ष की इसकी शुरुआत होती है। इस बार इसकी पितृपक्ष 18 सितंबर 2024 से शुरु हो रहे हैं। जो 2 अक्टूबर को पितृपोक्ष अमावस्या के साथ समाप्त हो जाएंगे।

Advertisment

गया में पितृपक्ष मेला कब से है

आपको बता दें बिहार के गया में पितृपक्ष के लिए पिंडदान किया जाता है। शास्त्रो के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जब तक गया में पिंडदान नहीं किया जाए तब तक पितरों को शांति नहीं मिलती। लोग अपने पितरों की तिथि के अनुसार गया में पिंड दान कर सकते हैं।

आरकेएमपी से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

रानी कमलापति से विशेष गाड़ी (01667) का 16, 21, 26 सितंबर व एक अक्टूबर को संचालन होगा। यह दोपहर 1:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:20 बजे गया पहुंचेगी।

गया में पिंडदान करने ​के लिए लगती है भीड़

आपको बता दें Gaya Pitrapaksha Special Train गया में हर साल पितृपक्ष पर देश-विदेश से लोग अपने पूर्वजों का श्राद्ध और पिंडदान करने के लिए पहुंचते हैं। बिहार (Bihar News) के गया में इस साल पितृपक्ष मेला (Gaya Pitru Paksha Mela 2024) 17 सितंबर मंगलवार से शुरू हो रहा है जो 02 अक्टूबर बुधवार को गांधी जयंती के दिन तक चलेगा।

Advertisment

एमपी से गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

गया में पितृपक्ष मेले को देखते हुए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं तो आपको बता दें ये ट्रेन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gaya Special Train)  के भोपाल (Bhopal RKMP) और जबलपुर (Jabalpur) से चलेगी।

भोपाल के रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप में ये ट्रेन चलाई जाएगी। तो वहीं गया-रानी कमलापति के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी।

गया के लिए जबलपुर से चलने वाली ट्रेन की डिटेल

गाड़ी संख्या 01701 गया-जबलपुर पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन 18, 23 और 28 सितंबर को चलेगी।

Advertisment

ये जबलपुर शाम 7:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:30 बजे गया पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 01702 17, 22, 27 सितंबर व दो अक्टूबर को गया से दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी।

स्पेशल ट्रेन अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

कहां-कहां होगा गया स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज

जबलपुर से गया के लिए चलने वाली पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज दोनों ओर से सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड पर होगा।

पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन के कोच कैसे होंगे

आपको बता दें इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ें:Pitru Paksha: पिंडदान के लिए नहीं जा पा रहे गया, बिहार सरकार लाई E-पिंडदान की सुविधा, रजिस्ट्रेशन शुरू, इतना आएगा खर्चा

indian railway news pitru paksha special train Gaya Pitru Paksha Special Train Mp to Gaya Pitru Paksha Special Train MP Pitur Paksha Special Train pitru paksha special trian news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें