Advertisment

Gautam Rode Twins Baby: पिता बने टीवी के सरस्वतीचंद्र, पत्नी पंखुड़ी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

टीवी शो सरस्वतीचंद्र से फेमस एक्टर गौतम रोडे के घर खुशियां गूंजी है जहां पर पत्नी पखुंड़ी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।

author-image
Bansal News
Gautam Rode Twins Baby: पिता बने टीवी के सरस्वतीचंद्र, पत्नी पंखुड़ी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

Gautam Rode Twins Baby: टेली विजन के पॉपुलर टीवी शो सरस्वतीचंद्र से फेमस एक्टर गौतम रोडे के घर खुशियां गूंजी है जहां पर पत्नी पखुंड़ी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। वहीं पर इस खुशखबरी को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दे, ये कपल एक बेटे और बेटी के पैरेंट्स बने हैं।

Advertisment

इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशखबरी

यहां पर सोशल मीडिया पर एक्टर गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी ने एक बेहद प्यारी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी। साथ ही बताया कि उनके जुड़वां बच्चों का जन्म 25 जुलाई के दिन हुआ है। इस खबर से टीवी इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। इधर पंखुरी ने लिखा, 'जैसे ही हम चार लोगों के परिवार के नए रूप के इस सफर को शुरू करते हैं वैसे ही हम अपने ऊपर बरसाए गए प्यार और आशीर्वाद के लिए हार्दिक कृतज्ञता से भर जाते हैं।

बताते चलें, इस खुशखबरी के बाद कपल को शुभकामना संदेशों का तांता लग गया है। किश्वर मर्चेंट और नकुल मेहता समेत कई सितारों ने दोनों को पैरेंटहुड में एंट्री करने पर शुभकामनाएं दी हैं।

publive-image

2018 में कपल ने की थी शादी

आपको बताते चलें, स्टार गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बने हैं। दोनों ने साल 4 फरवरी साल 2018 में शादी रचाई थी। यहां पर लंबे समय बाद स्टार कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी भी सोशल मीडिया को दी है। दोनों ने बेबी शॉवर की फोटोज के साथ ही अपने घर जल्दी नन्हें मेहमान के आने की खबर फैंस को दी थी।

Advertisment

"Gautam Rode, Pankhuri Awasthy, Gautam Rode and Pankhuri Awasthy welcome twins, Gautam Rode kids, Gautam Rode and Pankhuri Awasthy kids, Pankhuri Awasthy in news, Pankhuri Awasthy pregnancy

"Gautam Rode Gautam Rode and Pankhuri Awasthy kids Gautam Rode and Pankhuri Awasthy welcome twins Gautam Rode kids Pankhuri Awasthy Pankhuri Awasthy in news Pankhuri Awasthy pregnancy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें