/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/j-uuuuuuuuuuuuuuuuuuuu.jpg)
Gautam Gambhir: जहां टीम इंडिया ने विश्व कप 2022 में अपने सफर की शुरूआत पाकिस्तान को हराकर शानदार तरीके से की, लेकिन अंत में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट की हार ने 15 साल बाद टी-20 खिताब जीतने का सपना टूट गया। जिसके बाद चारों तरफ भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है। कोई विराट तो कोई रोहित को संन्यास लेने की सलाह दे रहा है। इसी बीच अक्सर धोनी को लेकर तीखे बयान देने वाले पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, 'कोई आएगा और शायद रोहित शर्मा से ज्यादा दोहरे शतक लगा दे और हो सकता है 100 शतक का रिकॉर्ड भी टूट जाए, कोई विराट कोहली से ज्यादा शतक शतक लगा दे, लेकिन मुझे नहीं लगता महेंद्र सिंह धोनी की जो 3 ICC ट्रॉफी हैं उस रिकॉर्ड को कोई भी तोड़ सकता है। कोई भी कप्तान फिर से इस कारनामे को नहीं दोहरा पाएगा। T20 वर्ल्ड कप, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप।'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/fttttttttttttttttttt.jpg)
गौरतलब है कि धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 का T20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 का चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। वहीं बताते चलें कि गौतम गंभीर 2007 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें