Advertisment

Gautam Gambhir: धोनी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा, गंभीर ने ये क्या कह दिया

author-image
Bansal News
Gautam Gambhir: धोनी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा, गंभीर ने ये क्या कह दिया

Gautam Gambhir: जहां टीम इंडिया ने विश्व कप 2022 में अपने सफर की शुरूआत पाकिस्तान को हराकर शानदार तरीके से की, लेकिन अंत में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट की हार ने 15 साल बाद टी-20 खिताब जीतने का सपना टूट गया। जिसके बाद चारों तरफ भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है। कोई विराट तो कोई रोहित को संन्यास लेने की सलाह दे रहा है। इसी बीच अक्सर धोनी को लेकर तीखे बयान देने वाले पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisment

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, 'कोई आएगा और शायद रोहित शर्मा से ज्यादा दोहरे शतक लगा दे और हो सकता है 100 शतक का रिकॉर्ड भी टूट जाए, कोई विराट कोहली से ज्यादा शतक शतक लगा दे, लेकिन मुझे नहीं लगता महेंद्र सिंह धोनी की जो 3 ICC ट्रॉफी हैं उस रिकॉर्ड को कोई भी तोड़ सकता है। कोई भी कप्तान फिर से इस कारनामे को नहीं दोहरा पाएगा। T20 वर्ल्ड कप, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप।'

publive-image

गौरतलब है कि धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 का T20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 का चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। वहीं बताते चलें कि गौतम गंभीर 2007 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे।

india England महेंद्र सिंह धोनी Pakistan indian cricket team विराट कोहली virat kohli Dhoni धोनी Rohit Sharma ms dhoni ICC Team india Gautam Gambhir रोहित शर्मा ICC T20 World Cup Kohli gautam gambhir on ms dhoni indian team Indian international Cricket Team कोहली ICC Champions Trophy गौतम गंभीर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें