नई दिल्ली। Gautam Gambhir Video इन दिनों आईपीएल का क्रेज जहां पर चर्चा में है वहीं पर हाल ही में सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के रिएक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जीत के बाद वे उंगली दिखाकर RCB के फैंस को चिढ़ा रहे थे जो आरसीबी को पसंद नहीं आया। बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है।
मुंह पर उंगली रखते आए नजर
आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का वीडियो सामने आया है जिसमें जैसे ही आखिरी गेंद पर लखनऊ ने जीत हासिल की उसके बाद डगआउट में बैठे गौतम गंभीर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते दिखे. ये खिलाड़ी पूरे मैच में शांत बैठा हुआ था लेकिन आरसीबी की हार के तुरंत बाद गंभीर का जश्न देखने लायक रहा। यहां पर गौतम गंभीर मैच खत्म होने के बाद मैदान में गए और उन्होंने आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. इसके बाद गौतम गंभीर ने मैदान में बैठे फैंस को चुप रहने का इशारा किया. गंभीर ने अपने मुंह पर उंगली रखी, ये सब कैमरे में कैद हो गया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
#RCBvsLSG
Gautam Gambhir to the Chinnaswamy crowd after the match.pic.twitter.com/PrGOrB1Uny— BOBjr (@superking1816) April 10, 2023
हमेशा से रहा आक्रामक रहा रूख
आपको बताते चलें कि, गौतम गंभीर की बात की जाए तो उनका रवैया पहले से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रहा है। जहां पर जब गंभीर कोलकाता के कप्तान थे तो आरसीबी के खिलाफ वो एक अलग ही एनर्जी के साथ खेलते थे. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी उनकी मैदान पर लड़ाई हो चुकी है. वैसे गंभीर के सोमवार रात को आक्रामक होने की एक और वजह थी। बताया जा रहा है कि, आखिरी गेंद पर जब लखनऊ को एक रन चाहिए था तो हर्षल पटेल ने गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर रवि बिश्नोई को रन आउट (मांकड) करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. इसके बाद लखनऊ ने जीत हासिल की और शायद इसीलिए गंभीर ने आक्रामक जश्न मनाया।