/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gautam-gambhir.jpg)
Gautam Gambhir: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एशिया कप के दौरान दर्शकों को उंगली दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सोमवार को कहा कि यह दर्शकों के एक वर्ग के ‘भारत विरोधी नारे’ का जवाब था।
भारत बनाम नेपाल का है वीडियो
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में गंभीर दर्शकों के वर्ग को अपनी बीच की उंगली दिखा रहे है। माना जा रहा है कि यह वीडियो एशिया कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान मैच का है। जब गौतम गंभीर ग्राउन्ड से बाहर निकाल रहे होते हैं तो देखा जा सकता है कि वे पीछे मुड़ कर उंगली दिखा रहे हैं।
https://twitter.com/divffs/status/1698686070886666719?s=20
सोशल मीडिया में ऐसा कहा जा रहा है कि लोग कोहली का नाम पुकार रहे थे इसलिए गंभीर ने उन्हें उंगली दिखाई, लेकिन अब गौतम नें इसे लेकर स्टेटमेंट दिया है।
गंभीर ने बताया कारण
गंभीर ने सोमवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “जब आप मैच देखने आए तो राजनीतिक नारेबाजी न करें। आप अगर भारत विरोधी नारे या कश्मीर के बारे में कुछ कहेंगे तो आप मुझसे चुप रहने की उम्मीद नहीं कर सकते। सोशल मीडिया आपको कभी पूरी तस्वीर नहीं दिखाता है।”
https://twitter.com/ANI/status/1698712472327446875?s=20
गंभीर ने कहा, “सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है वह सही नहीं होता। लोग सोशल मीडिया पर वही दिखाते हैं जो वह चाहते है। वहां पर भारत विरोधी नारे लग रहे थे।’’
‘कश्मीर को लेकर नारे लग रहे थे’
उन्होंने कहा, “वहां पर कश्मीर को लेकर नारे लग रहे थे ऐसे में प्रतिक्रिया होना लाजमी है, मैं वहां से हंस कर नहीं निकल सकता।’’
गंभीर इस साल के IPL में कोहली के साथ थोड़ी अनबन में दिखाई दिए थे, तब से उन्हें और कोहली को लेकर ऐसी बातें सामने आ रही हैं। हालांकि गंभीर ने मैच के बाद कह दिया था कि ये सब चीजें ग्राउन्ड के अंदर होती हैं और ग्राउन्ड के बाहर सब सामान्य हो जाता है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश को मिला एक और नया जिला, सीएम शिवराज ने फोन के जरिए कर दी घोषणा
Hal Shashti 2023: आज इतने बजे तक है हल षष्ठी, संतान प्राप्ति के लिए करें कांस के पौधे का ये उपाय
asia cup 2023, gautam gambhir, virat kohli, india vs nepal, social media trending, ind vs nep, viral video
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें