हाइलाइट्स
-
टीम इंडिया श्रीलंका के लिए रवाना
-
टीम तीन टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी
-
गंभीर-अगरकर ने जडेजा- हार्दिक को लेकर भी बोले
Team India coach Gautam Gambhir : टीम इंडिया सोमवार, 22 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई। यहां टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, तो रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालेंगे। ये दौरा टीम इंडिया के ने नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी खास रहने वाला है। वे इस दौरे के साथ ही बतौर कोच अपने कार्यकाल की शुरुआत (Team India coach Gautam Gambhir) करेंगे।
श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Team India coach Gautam Gambhir) ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गंभीर के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे। इस दौरान उनसे हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों को लेकर सवाल पूछे गए, जिसका इन दोनों ने बखूबी जवाब दिए।
… तो रोहित- विराट सकते हैं 2027 का वर्ल्ड कप
गंभीर (Team India coach Gautam Gambhir) ने कहा कि विराट-रोहित यदि फिटनेस बनाए रखते हैं तो दोनों 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं। गंभीर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि उन्होंने दिखा दिया कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप हो या 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप। उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बचा है। चैम्पियंस ट्रॉफी आ रही है, ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी टेस्ट सीरीज आ रही है। वे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्रेरित होंगे और अगर वे अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं, तो वे 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।’
अगरकर ने कहा- जडेजा को रेस्ट दिया गया
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है? इस पर अगरकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब हमने टीम की घोषणा की थी, तब हमें यह साफ कर देना चाहिए था कि अक्षर और जडेजा दोनों को चुनने का कोई मतलब नहीं था। किसी एक को वैसे भी बेंच पर बैठना पड़ता। अगरकर ने कहा, जडेजा को बाहर नहीं किया गया है, बल्कि रेस्ट दिया गया है, आगे कई टेस्ट सीरीज आने वाली हैं और वह उनमें से ज्यादातर में खेलेंगे।’
गिल तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी
शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है। चीफ सेलेक्टर अगरकर ने इसे लेकर कहा, गिल तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। पिछले एक साल में उन्होंने बहुत सारी खूबियां दिखाई हैं, यही हम ड्रेसिंग रूम से सुनते हैं। गिल में नेतृत्व करने की क्षमता है। हम उन्हें और अनुभव देना चाहते हैं।’
हार्दिक पांड्या के लिए अगरकर ने क्या कहा?
श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान नहीं बनाया गया, साथ ही उनसे उप-कप्तानी भी छीन ली गई, ऐसा क्यों? अगरकर ने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेलें। अगरकर ने कहा, हार्दिक पंड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है। हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय (Team India coach Gautam Gambhir) है।’
सूर्या में सफल होने के आवश्यक गुण
अगरकर कहते हैं, ‘चयनकर्ताओं और कोच के लिए उन्हें हर मैच खिलाना मुश्किल हो जाता है। हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हों। सूर्या में सफल होने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं। हमें यह भी लगता है कि हम हार्दिक को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं। हमने विश्व कप के दौरान देखा कि वह बल्ले और गेंद से क्या कर सकते हैं। हमने उनसे चर्चा की (Team India coach Gautam Gambhir) है।’
मोहम्मद शमी की कब होगी वापसी?
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं? अगरकर ने कहा, शमी ने नेट पर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है और वह सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा, पहला टेस्ट 19 सितंबर को है। हमें उम्मीद है वो तब तक वापसी कर लेंगे। क्या वह बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में वापसी कर पाएंगे, इसके लिए मुझे NCA के लोगों से बात करनी (Team India coach Gautam Gambhir) होगी।’
ऋतुराज और अभिषेक क्यों हुए आउट?
श्रीलंका दौरे के लिए अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को दोनों ही टीम स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। इसे लेकर अगरकर ने कहा, ‘जिम्बाब्वे सीरीज में हमारे पास इनमें से कुछ खिलाड़ियों को मौका था, जो अच्छा रहा। कल को अगर खेलने वाले खिलाड़ियों की फॉर्म खराब होती है या चोटिल होते हैं, तो हमारे पास पर्याप्त बैकअप है। रिंकू के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर अगरकर ने कहा- यह एक उदाहरण है। वर्ल्ड कप से पहले टी20 में उसका प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन कभी-कभी ऐसा ही होता है। दुर्भाग्य से हमारे लिए भी, सभी को 15 खिलाड़ियों में फिट करना मुश्किल है।’
गंभीर संग विराट के रिश्ते
गंभीर और कोहली अच्छे दोस्त नहीं रहे और यह आईपीएल में दोनों के बीच कई बार टकराव से स्पष्ट है। हालांकि, अब यह जोड़ी श्रीलंका दौरे से एक साथ रहने वाली है। गंभीर (Team India coach Gautam Gambhir) ने कहा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनका बहुचर्चित रिश्ता उन दोनों के बीच है और यह टीआरपी के लिए नहीं है।
गंभीर (Team India coach Gautam Gambhir) ने कहा, हमने बहुत चर्चा की है और हर किसी के पास अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार है। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, वह एक विश्व स्तरीय एथलीट हैं और मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। हमारे पास चैट और संदेश हैं और हमारा ध्यान 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करना है।’
टी20 मैच से श्रीलंका दौरे का आगाज
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे (Team India coach Gautam Gambhir) का आगाज 27 जुलाई से करेगी। पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच 27, दूसरा 28 और तीसरी तथा अंतिम मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होंगे। फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा। फिर 4 और 7 अगस्त को बाकी के दो वनडे मैच होंगे। तीनों वनडे मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: MP को बड़ा झटका: डोपिंग टेस्ट में फेल हुईं गोल्ड मेडलिस्ट शालिनी चौधरी, अब छिनेगा मेडल, 2 साल का लगा बैन
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
- 27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
- 28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
- 30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
- 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
- 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
- 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो