Advertisment

रोहित- कोहली पर गौतम की दो टूक: संन्यास का मूड नहीं, रणजी खेलना चाहते नहीं... फिर कैसे टीम में एंट्री चाहते हैं

Gautam Gambhir: रोहित- कोहली पर हेड कोच गौतम गंभीर की दो टूक, संन्यास का मूड नहीं, रणजी खेलना चाहते नहीं... फिर कैसे इंग्लैंड के खिलाफ टीम में एंट्री चाहते हैं

author-image
BP Shrivastava
Gautam Gambhir:

Gautam Gambhir: घर में न्यूजीलैंड से और ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया में बवाल मचना शुरू हो गया है। इसी बीच हेड कोच गौतम गंभीर का कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बयान आया है। जिसमें गंभीर ने इनडायरेक्ट रूप से हिटमैन और किंग कोहली के बारे में जो कहा है, उसके अपने-अपने तरीके से माइने निकाले जा रहे हैं।

Advertisment

रोहित- विराट आगे टेस्ट टीम में खेलेंगे या नहीं?

गौतम गंभीर ने रविवार को सिडनी टेस्ट के साथ सीरीज में हार के बाद मीडिया से चर्चा की।

उन्होंने कहा, खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक है, लेकिन उन्होंने इन दोनों समेत सभी सीनियर प्लेयर्स से घरेलू क्रिकेट खेलकर टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी प्रतिबद्धता साबित करने की बात कही। हालांकि, दो बार विश्व कप विजेता रह चुके गंभीर ने रोहित और कोहली आगे टेस्ट टीम का हिस्सा होंने या नहीं... कोई आश्वासन नहीं दिया।

publive-image

यहां बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेलने का मौका भी गंवा दिया।

Advertisment

'इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लंबा समय, अभी कुछ नहीं कह सकते'

गंभीर ने कहा, 'अभी इस पर बात करने का समय नहीं है कि पांच महीने बाद हम कहां होंगे। खेल में बहुत कुछ बदलता है। फॉर्म बदलता है, लोग बदलते हैं, तेवर बदलते हैं, सब कुछ बदल जाता है।

हमें पता है कि 5 महीने... लंबा समय है।' हेड कोच ने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (जुलाई) के समय देखेंगे कि क्या होता है? लेकिन जो भी होगा, वह भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हित में होगा।'

गौतम ने कहा- सभी प्लेयर घरेलू क्रिकेट खेलें

रोहित ने खराब फॉर्म के कारण आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखने से पहले पांच पारियों में 31 रन बनाए, जबकि विराट कोहली नौ पारियों में 190 रन ही बना सके। कोहली 8 बार स्लिप में कैच देकर आउट हुए। यह पूछने पर कि क्या वह चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में कम से कम एक दौर खेलें, उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा चाहता हूं कि सभी प्लेयर घरेलू क्रिकेट खेलें। घरेलू क्रिकेट को इतनी तवज्जो मिलनी चाहिए। सिर्फ एक मैच नहीं, अगर वे उपलब्ध हैं और टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध हैं तो हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलना ही चाहिए।'

Advertisment

... फिर कैसे इंग्लैंड के खिलाफ टीम में एंट्री चाहते हैं?

publive-image

गौतम ने रोहित और विराट को टारगेट करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कहा, 'अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते तो टेस्ट क्रिकेट के लिए वैसे खिलाड़ी कभी नहीं निकलेंगे जैसे चाहिए।' हेड कोच ने रोहित- कोहली को नाम लिए बिना कहा, संन्यास का मूड नहीं, रणजी खेलना चाहते नहीं... फिर कैसे इंग्लैंड के खिलाफ टीम में एंट्री चाहते हैं ?

विराट कोहली ने आखिरी बार 2012 में और रोहित ने 2015-16 में रणजी ट्रॉफी खेला था।

ये भी पढ़ें: National Sports Awards 2024: मनु भाकर और डी गुकेश को खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

'रोहित- विराट तय करेंगे इंडियन क्रिकेट के लिए क्या बेस्ट'

रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर अटकलबाजी का हिस्सा बनने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है?' हेड कोच ने कहा, 'मैं किसी खिलाड़ी के भविष्य के बारे में बात नहीं कर सकता। यह उन्हें तय करना है, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि उनमें अभी भी भूख है, जुनून है। वे दृढ़ इंसान हैं और उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाते रहेंगे। वे जो भी तय करेंगे, इंडियन क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हित में तय करेंगे।'

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, यह भी बताया- स‍िडनी में क्यों बैठे बाहर?

virat kohli Rohit Sharma Gautam Gambhir India-Australia Test Series Sydney Test Gautam vs Kohli Controversy Border- Gavaskar Trophy Result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें