Gautam Gambhir on Virat Kohli : आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रॉयल चैलेंजर्स स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli ) के बीच पनपा विवाद जहां पर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर गंभीर ने इस विवाद पर तीखा तंज करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।
IPL 2023: मैदान में विराट और गंभीर को भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना
गंभीर ने सोशल मीडिया पर कही बात
यहां पर मैदान की लड़ाई अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुरू हो गई है जहां पर गंभीर ने अब विराट कोहली पर हमला करते हुए आग उगली है। गंभीर ने ताजा ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन लिखा कि, जो व्यक्ति दिल्ली क्रिकेट से भागा था, वह अब दबाव बना रहा है। लगता है कि वह क्रिकेट के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए पेड पीआर के काम में लगा है। यही कलयुग है… जहां भगौड़े अपनी अदालत चलाते हैं।
Man who ran away from Delhi Cricket citing “pressure” seems over eager to sell paid PR as concern for cricket! यही कलयुग़ है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 3, 2023
क्या है पूरा मामला
आपको बताते चले कि, इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच काफी तीखी बहस हुई थी। 2013 के बाद ये दोनों फिर से मैदान पर झगड़ते दिखे। इस मामले में बीसीसीआई की ओर से इन दोनों के साथ नवीन-उल-हक के खिलाफ मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।
IPL 2023: मैदान में विराट और गंभीर को भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना