Gautam Gambhir and Virat Kohli Interview: भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों के बीच फैंस को क्रिकेट के मैदान पर अक्सर तीखी नोकझोंक देखने को मिला करती थी। मगर अब यह दोनों ही स्टार खिलाड़ी एक टीम में मौजूद है। जहां विराट कोहली टीम इंडिया में अनुभवी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं, गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें दोनों काफी खुलकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दोनों के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बातचीत का यह वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है। इस इंटरव्यू में विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में एक-दूसरे से खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ने अपने पुराने किस्से भी याद किए, मैदान पर लड़ाई-झगड़े को लेकर भी खूब बातचीत की। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि, गौतम और विराट दोनों ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में अहम साझेदारी निभाई थी।
गौतम ने याद किया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का प्रदर्शन
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की शानदार सीरीज को याद किया, जिसमें उनके बल्ले से ढेर सारे रन निकले थे। आगे गंभीर ने यह भी खुलासा किया कि, जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेल रहे थे, वह भी ठीक इसी तरह के जोन में थे, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि उसके बाद वह दोबारा उस जोन में नहीं आ पाए।
A Very Special Interview 🙌
Stay tuned for a deep insight on how great cricketing minds operate. #TeamIndia’s Head Coach @GautamGambhir and @imVkohli come together in a never-seen-before freewheeling chat.
You do not want to miss this! Shortly on https://t.co/Z3MPyeKtDz pic.twitter.com/dQ21iOPoLy
— BCCI (@BCCI) September 18, 2024
वहीं, वीडियो में विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर से उनकी विपक्षी टीम के साथ बातचीत को लेकर पूछते हैं। इसपर गौतम ने जवाब दिया कि, आपके मुकाबले मेरी अधिक बहस होती है। गंभीर का यह जवाब सुन विराट कोहली जोर-जोर से हंसने लगे। वीडियो के अंत में विराट कोहली कहते हैं कि अब वह काफी आगे आ गए हैं। वक्त आ गया है कि सभी ‘मसाला’ खत्म कर दिया जाए।
19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। जबकि इसका दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।
🗣️🗣️ Every game becomes important because of what is at stake.#TeamIndia Captain @ImRo45 ahead of the #INDvBAN Test series opener 👌👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TkcGCDZuYT
— BCCI (@BCCI) September 17, 2024
पहले टेस्ट में विजय प्राप्त करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। वहीं, टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, तो वहीं, करीब 9 महीने बाद विराट कोहली भी टेस्ट मैच में मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- What is Pager Device: क्या होता है पेजर? जिसके फटने से गई काफी लोगों की जान; जानें कैसे करता है ये काम