Advertisment

Adani समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बीच गौतम अडाणी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी

Adani समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बीच गौतम अडाणी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी, Gautam Adani broke his silence for the first time amid fall in shares of Adani group companies

author-image
Bansal News
Adani समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बीच गौतम अडाणी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी

Adani उद्योगपति गौतम अडाणी ने समूह की कंपनियों के शेयरों में जारी गिरावट के बीच गुरुवार को पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण उनके समूह की प्रमुख कंपनी के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद भी उसे वापस लेने का फैसला किया गया। अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कारोबार कर रहे समूह पर गड़बड़ी और खाते में धोखाधड़ी के आरोप के बाद दोनों पक्षों के बीच सार्वजनिक तौर पर जारी वार-पलटवार के बीच पहली बार अडाणी ने बयान जारी किया।

Advertisment

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी रही। एक सप्ताह में कुल मिलाकर समूह को करीब 108 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। देश के इतिहास में किसी एक समूह के बाजार पूंजीकरण में यह सबसे बड़ी गिरावट में से एक है। अडाणी ने वीडियो संदेश में निवेशकों से कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद उसे वापस लेने के फैसले से कई लोगों को हैरानी हुई होगी। लेकिन कल (बुधवार) बाजार में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए निदेशक मंडल का मानना है कि एफपीओ को जारी रखना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।

कंपनी ने निवेशकों का पैसा वापस करने का निर्णय किया है।अडाणी एंटरप्राइजेज लि. (एईएल) का शेयर बृहस्पतिवार को बीएसई में 1,564.70 रुपए पर बंद हुआ। एफपीओ के तहत जिस मूल्य पर निवेशकों को शेयर की पेशकश की गयी थी, यह उसका आधा है। एफपीओ 31 जनवरी को बंद हुआ था। समूह से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह महसूस किया गया कि जब शेयर खुले बाजार में काफी कम दर पर उपलब्ध हैं, ऐसे में एईएल का शेयर 3,112 से 3,276 के कीमत दायरे में देना निवेशकों के साथ धोखाधड़ी होगी।

पिछले महीने कुल 20,000 करोड़ रुपए मूल्य का एफपीओ लाने की घोषणा की गई थी, उस समय पेशकश मूल्य शेयर के बाजार मूल्य से अच्छा-खासा नीचे था। लेकिन अमेरिका की शोध कंपनी की रिपोर्ट के बाद समूह की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई और समूह को अबतक कुल मिलाकर 108 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। अडाणी ने कहा कि एक उद्यमी के रूप में चार दशकों से अधिक की मेरी सहज यात्रा में मुझे सभी पक्षों से खासकर निवेशकों भरपूर समर्थन मिला। मेरे लिए, निवेशक समुदाय के हित सबसे ऊपर है और हर चीज इसके बाद आती है। इसीलिए निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिये, हमने एफपीओ को वापस लिया है।

Advertisment
Company Stock Market Gautam Adani shares Adani Group FPO Follow-on Public Issue Hindenburg Research
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें