Advertisment

Gautam Adani : अडानी ग्रुप ने लिया FPO रद्द करने का फैसला ! निवेशकों को नुकसान से बचाने की बताई जिम्मेदारी

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी ने एफपीओ वापस लेने का फैसला किया है इसे लेकर स्वंय अडानी ने कहा कि, मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है।

author-image
Bansal News
Gautam Adani : अडानी ग्रुप ने लिया FPO रद्द करने का फैसला ! निवेशकों को नुकसान से बचाने की बताई जिम्मेदारी

Gautam Adani : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी ने एफपीओ वापस लेने का फैसला किया है इसे लेकर स्वंय अडानी ने कहा कि, मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है। इसलिए निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हमने FPO वापस ले लिया है। इस निर्णय का हमारे मौजूदा परिचालनों और भविष्य की योजनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हम समय पर क्रियान्वयन पर ध्यान देना जारी रखेंगे।

Advertisment

ईएसजी पर खासा फोकस

आपको बताते चलें कि, अडानी ने इसे लेकर कहा कि, बाजार में स्थिरता आने के बाद हम अपनी पूंजी और बाजार रणनीति की समीक्षा करेंगे। हमारा ईएसजी पर खासा फोकस है और हमारा हर बिजनेस जिम्मेदार तरीके से वैल्यू क्रिएट करता रहेगा। हमारे गवर्नेंस सिद्धांतों का सबसे मजबूत सत्यापन, हमारी कई अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों से आता है।

फैसले से चौंक गए लोग

इसे लेकर आगे अडानी ने कहा कि, पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए FPO के बाद इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया होगा। लेकिन बाजार में आज के उतार-चढ़ाव को देखते हुए, बोर्ड ने दृढ़ता से महसूस किया कि FPO के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।

Gautam Adani Adani Enterprises Adani Group Adani gautam adani business gautam adani in hindi gautam adani latest news gautam adani life gautam adani lifestyle gautam adani net worth gautam adani news gautam adani story adani fpo adani hindenburg adani news adani shares gautam adani firms gautam adani hindenburg report gautam adani loss gautam adani networth gautan adani news hindenburg adani hindenburg report on adani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें