उत्तरप्रदेश। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश का इनामी डकैत गोरी यादव आज यानी शनिवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। कुख्यात डकैत के लिए यूपी में 5 लाख का, और एमपी में 50 हज़ार इनाम रखा गया था। दरअसल, उप्र का डकैत गौरी यादव, चित्रकूट के पाठा इलाके में दशकों से सक्रिय था। जिसके बाद आज पुलिस को पता चलते ही मौके पर पहुंचकर इनामी डकैत का खात्मा किया गया। बता दें कि, मौत के बाद पुलिस ने डकैत के पास से AK-47 रायफल भी बरामद किया है।
Apple New App 2025: डिजिटल इनविटेशन भेजना हुआ आसान, Android यूजर्स भी कर सकते हैं इस्तेमाल
Apple Invites Digital Invitation App: एप्पल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया और यूजफुल ऐप लॉन्च किया है,...