Advertisment

Gauri Lankesh Day: कनाडा में पांच सितंबर को मनाया जाएगा गौरी लंकेश का दिन, चार साल पहले घर के बाहर गोली मारकर हुई थी हत्या...

पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश Gauri Lankesh Day की स्मृति में कनाडा के बर्नेबी शहर में पांच सितंबर को गौरी लंकेश दिवस मनाने की...

author-image
Bansal News
Gauri Lankesh Day: कनाडा में पांच सितंबर को मनाया जाएगा गौरी लंकेश का दिन, चार साल पहले घर के बाहर गोली मारकर हुई थी हत्या...

टोरंटो। पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश Gauri Lankesh Day की स्मृति में कनाडा के बर्नेबी शहर में पांच सितंबर को गौरी लंकेश दिवस मनाने की घोषणा की गई है। गौरी लंकेश की चार साल पहले बेंगलुरु शहर स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। ब्रिटिश कोलंबिया में बर्नाबी शहर मेयर माइक हर्ले ने 30 अगस्त को इस आशय के एक घोषणा पर हस्ताक्षर करके उसे मंजूरी प्रदान की।

Advertisment

इसमें कहा गया है, ‘‘वह (गौरी लंकेश) एक साहसी भारतीय पत्रकार थीं जो हमेशा सच्चाई और न्याय के लिए लड़ीं। गौरी लंकेश Gauri Lankesh Day ने अपने काम के जरिये अपने पाठकों को वैज्ञानिक सोच अपनाने और धार्मिक कट्टरता तथा जाति आधारित भेदभाव को अस्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया।’’ गौरतलब है कि वामपंथी विचारधारा के प्रति झुकाव रखने वालीं 55 वर्षीय गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 को बेंगलुरु स्थित उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

Bansal News murder Bengaluru September 5 world news Karnataka पुण्यतिथि gauri lankesh Canada Burnaby gauri lankesh day Kavitha कनाडा गौरी लंकेश दिवस बर्नाबी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें