CG SAS Transfer Gaurela Pendra Marwahi: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मामूली प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने दो नए अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के 30 जुलाई 2025 के आदेश के अनुसार, निकिता मरकाम को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह अनुविभागीय दंडाधिकारी (Assistant Sub-Divisional Magistrate) मरवाही का प्रभार दिया गया है।
विक्रांत कुमार अंचल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह अनुविभागीय दंडाधिकारी पेंड्रारोड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विक्रांत अंचल को जिला सत्कार अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
दोनों अफसरों की नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। इसी के साथ डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर और प्रफुल्ल रजक को जिले से रिलीव कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: CG SAS News: दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, अरुण को राजस्व-आपदा प्रबंधन और श्रीकांत को खनिज-जेल
CG SAS News: दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, अरुण को राजस्व-आपदा प्रबंधन और श्रीकांत को खनिज-जेल
CG SAS Officers Charge: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दो विभागों में नई पदस्थापना करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS ) के दो अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। अरुण कुमार मरकाम को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ग्रामोद्योग विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। पहले वे केवल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का कार्य देख रहे थे। श्रीकांत वर्मा को खनिज साधन विभाग के साथ गृह और जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…