Advertisment

CG SAS Transfer: गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रशासनिक फेरबदल, निकिता मरवाही की नई SDM, विक्रांत को पेंड्रारोड का चार्ज

CG SAS Transfer: गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले में प्रशासनिक फेरबदल, निकिता मरकाम को मरवाही और विक्रांत अंचल को पेंड्रारोड एसडीएम का प्रभार, डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर और प्रफुल्ल रजक रिलीव।

author-image
BP Shrivastava
CG SAS Transfer

CG SAS Transfer

CG SAS Transfer Gaurela Pendra Marwahi: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मामूली प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने दो नए अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

Advertisment

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के 30 जुलाई 2025 के आदेश के अनुसार, निकिता मरकाम को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह अनुविभागीय दंडाधिकारी (Assistant Sub-Divisional Magistrate) मरवाही का प्रभार दिया गया है।

विक्रांत कुमार अंचल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह अनुविभागीय दंडाधिकारी पेंड्रारोड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विक्रांत अंचल को जिला सत्कार अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

दोनों अफसरों की नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। इसी के साथ डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर और प्रफुल्ल रजक को जिले से रिलीव कर दिया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG SAS News: दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, अरुण को राजस्व-आपदा प्रबंधन और श्रीकांत को खनिज-जेल

CG SAS News: दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, अरुण को राजस्व-आपदा प्रबंधन और श्रीकांत को खनिज-जेल

CG SAS Officers Charge

CG SAS Officers Charge: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दो विभागों में नई पदस्थापना करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS ) के दो अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। अरुण कुमार मरकाम को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ग्रामोद्योग विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। पहले वे केवल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का कार्य देख रहे थे। श्रीकांत वर्मा को खनिज साधन विभाग के साथ गृह और जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Gaurela Pendra Marwahi administrative reshuffle Nikita Markam SDM Marwahi Vikrant Anchal SDM Pendraroad District Protocol Officer charge Chhattisgarh collector order Deputy Collector relieved Chhattisgarh administrative appointment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें