Advertisment

बिग बॉस 19 के घर में पत्नी को देखकर इमोशनल हुए गौरव खन्ना, नेशनल टीवी पर किया किस तो अमाल ने मूंद ली आंखें

author-image
Bansal news

बिग बॉस 19 में फैमिली वीक की शुरुआत हो चुकी है। सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले एक-एक कर घर में एंट्री ले रहे हैं। शो से कुछ प्रोमो भी सामने आए हैं जिसमें हर कंटेस्टेंट्स अपनों से मिलकर इमोशनल हो रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत में गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला घर में एंट्री लेती हैं. और पत्नी को देख गौरव भावुक हो जाते हैं। इतना ही नहीं, गौरव ने पत्नी को जोरदार गले से लगाकर गालों पर किस भी करते हैं. गौरव और आकांक्षा के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देख अमाल अपनी आंखें बंद कर लेते हैं। बता दें..आकांक्षा ने गौरव से कहा कि वो बिना कैप्टन बने भी शो जीतने की काबिलियत रखते हैं। वहीं इसके अलावा आज घर में फरहाना भट्ट की मां भी एंट्री लेंगी....

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें