भोपाल। प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा गौ केबिनेट बनाने के बाद अब एक और बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर गौमूत्र से बने फिनाइल के साफ किए जाएंगे। इसको लेकर सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। सरकारी आदेश के अनुसार मंत्रालय से लेकर पंचायत स्तर के सरकारी दफ्तरों को गौमूत्र से बनी फिनाइल से साफ किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी शिवराज सरकार ने प्रदेश में गौ कैबिनेट का गठन किया है।
गौमूत्र से बने फिनाइल का नाम रखा “गौनाईल”
सरकार ने गौमूत्र से बनाई जाने वाली फिनाइल का नाम “गौनाईल” रखा है। अब इसका प्रयोग सरकारी दफ्तरों में किया जाएगा। सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। यह फिनाइल बनाने के लिए प्रदेश में बनी गौशालाओं से गौमूत्र एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद मंत्रालय से लेकर पंचायत स्तर तक के सरकारी दफ्तरों में इसका प्रयोग किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में शिवराज सिंह ने सरकारी समारोहों की शुरुआत भी कन्या पूजन के साथ की थी।