Advertisment

भिलाई इस्पात संयंत्र में गैस लीक से हड़कंप: तीन मजदूरों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, ब्लास्ट फर्नेस-6 में हुआ रिसाव

Gas Leakage in Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र में ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 से गैस लीक होने के कारण तीन श्रमिकों की तबियत बिगड़ी।

author-image
Harsh Verma
Gas Leakage in Bhilai Steel Plant

Gas Leakage in Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र में ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 से गैस लीक होने से हड़कंप मच गया है। हादसे में तीन ठेका श्रमिकों की तबियत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत सेक्टर 9 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPS जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ HC से बड़ी राहत: राजद्रोह केस की सभी प्रोसीडिंग रद्द, भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुई थी FIR

गैस लीक होने का कारण अज्ञात

अभी गैस लीक होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है। बता दें कि इस हादसे में प्रभावित होने वाले श्रमिकों में रिजवान, हरिचरण और मोहनलाल गुप्ता शामिल हैं।

सुरक्षा इंतजामों की फिर से समीक्षा

इस घटना के बाद संयंत्र में सुरक्षा इंतजामों की फिर से समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। अस्पताल में भर्ती श्रमिकों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनकी निगरानी की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह गैस लीक की घटना संयंत्र में कार्य के दौरान हुई थी, और इस मामले में स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: कर्मचारियों का बढ़ा वेतन: छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी से पहले सहकारी समितिकर्मियों की बल्‍ले-बल्‍ले, मांगे पूरी

यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2025: इस साल चूके, तो नए साल में मिलेंगे शादी के इतने मुहूर्त, जनवरी, फरवरी, मार्च के मुहूर्त की Full List

bhupesh baghel government chhattisgarh high court legal proceedings IPS GP Singh treason case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें