/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gas-Leakage-in-Bhilai-Steel-Plant-1.webp)
Gas Leakage in Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र में ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 से गैस लीक होने से हड़कंप मच गया है। हादसे में तीन ठेका श्रमिकों की तबियत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत सेक्टर 9 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
गैस लीक होने का कारण अज्ञात
अभी गैस लीक होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है। बता दें कि इस हादसे में प्रभावित होने वाले श्रमिकों में रिजवान, हरिचरण और मोहनलाल गुप्ता शामिल हैं।
सुरक्षा इंतजामों की फिर से समीक्षा
इस घटना के बाद संयंत्र में सुरक्षा इंतजामों की फिर से समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। अस्पताल में भर्ती श्रमिकों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनकी निगरानी की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह गैस लीक की घटना संयंत्र में कार्य के दौरान हुई थी, और इस मामले में स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों का बढ़ा वेतन: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी से पहले सहकारी समितिकर्मियों की बल्ले-बल्ले, मांगे पूरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें