Advertisment

गैस सिलेंडर हो या तेल के टैंकर, इन्हें गोल ही क्यों बनाया जाता है? जानिए इसके पीछे की वजह

गैस सिलेंडर हो या तेल के टैंकर, इन्हें गोल ही क्यों बनाया जाता है? जानिए इसके पीछे की वजह Gas cylinder for oil tankers, why are they made round? Know the reason behind it nkp

author-image
Bansal Digital Desk
गैस सिलेंडर हो या तेल के टैंकर, इन्हें गोल ही क्यों बनाया जाता है? जानिए इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली। पानी हो या तेल, इन सभी को जो टैंकर एक जगह से दूसरी जगह लाने और ले जाने के काम आते हैं यह कभी बेलनाकार शेप में होते हैं। आपने कभी भी इन्हें चौकोर शेप में नहीं देखा होगा। पानी या तेल छोड़िए घर में हम जिस LPG गैस का उपयोग करते हैं उनके सिलेंडर भी बेलनाकार शेप में होते हैं। मगर आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? टैंकर या सिलेंडर हमेशा गोल ही क्यों होते हैं?

Advertisment

इस कारण बेलनाकार बनाया जाता है

दरअसल, इसके पीछे का कारण प्रेशर है। कंटेनर को गोल या बेलनाकार शेप में बनाने के पीछे प्रेशर ही बड़ी वजह है। होता ये है कि जब किसी लिक्विड या गैस को किसी एक कंटेनर या टैंक में रखा जाता है तो इससे सबसे अधिक दबाव उसके कोनों पर पड़ता है। ऐसे में अगर सिलेंडर चौकोर होगा तो जाहिर सी बात है कि उसके 4 कोने भी होंगे। इससे भीतर बहुत सारा प्रेशर जमा होने का खतरा रहता है।

चौकोर सिलेंडर में बना रहता है ये खतरा

चौकोर सिलेंडर में रिसाव का खतरा या फिर फटने की आशंका बढ़ जाती है। वहीं बेलनाकार शेप वाले सिलेंडर में पूरे जगह पर एक जैसा दबाव पड़ता है। इसी वजह से सिलेंडर या कंटनेर गोल या बेलनाकार शेप में बनाए जाते हैं। दुनियाभर में अगर आप सिलेंडर या टैंकर के आकार को देखें तो ये बेलनाकार शेप वाला होता है। क्यों कि गैस या लिक्विड को एक जगह से दूसरी जगह इन सिलेंडरों की मदद से आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। बेलनाकार शेप के टैंकर जब किसी वाहन पर लोड किए जाते हैं, तो इससे सेंटर ऑफ ग्रेविटी कम होता है। यह वाहन को स्थिर रखता और किसी भी तरह की दुर्घटना का खतरा नहीं रहता।

ठीक यही नियम उन तमाम चीजों पर लागू होता है, जिनमें गैस या लिक्विड स्टोर किया जाता है। चाहे वो ऑक्सीजन सिलेंडर हो या फिर LPG सिलेंडर। सभी को प्रेशर से बचाने के लिए गोलाकार बनाया जाता है।

Advertisment
LPG cylinder lpg gas cylinder gas cylinder lpg gas cylinders cylinder cylinder manufacturing cylinder production cylinder production video design of lpg cylinder on solidworks how to design lpg cylinder how to make lp gas cylinder how to make propane cylinder LP GAS CYLINDER LPG Cylinder Design lpg cylinder filling machine lpg cylinder manufacturing lpg cylinder production LPG Cylinder Size LPG Cylinder Spherical make propane cylinder new lpg cylinder propane cylinder why Spherical Cylinder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें