Advertisment

Gary Stead Coach: अगले दो साल तक न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कोच रहेगें गैरी स्टीड, जानें खबर

अब गैरी स्टीड ही अगले दो साल तक टीम के मुख्य कोच रहेंगे। यहां पर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अलग -अलग प्रारूप के लिये अलग कोच रखने की बात कही है।

author-image
Bansal News
Gary Stead Coach: अगले दो साल तक न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कोच रहेगें गैरी स्टीड, जानें खबर

वेलिंगटन।  Gary Stead Coach:  न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अलग -अलग प्रारूप के लिये अलग कोच रखने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और अब गैरी स्टीड ही अगले दो साल तक टीम के मुख्य कोच रहेंगे ।

Advertisment

स्टीड का दूसरी बार बढ़ा कार्यकाल

न्यूजीलैंड क्रिकेट के हाई परफॉर्मेंस महाप्रबंधक ब्रायन स्ट्रोनाक ने कहा कि अलग अलग कोच रखने के प्रस्ताव पर बात की गई और उसे खारिज कर दिया गया । जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कोचिंग स्टाफ की सेवायें ली जा सकती है । स्टीड को 2018 में नियुक्त किया गया था और दूसरी बार उनका कार्यकाल बढाया गया है । उनका मौजूदा करार भारत में होने वाले विश्व कप के बाद खत्म होना था लेकिन वह मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सत्र के 2025 में खत्म होने तक पद पर रहेंगे ।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का दिलाया था खिताब

स्ट्रोनाक ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों , सहयोगी स्टाफ और विभिन्न संघों के कोचों की ओर से गैरी के पक्ष में जबर्दस्त समर्थन था । उनका प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा है और हमें यकीन है कि वह टीम को काफी कुछ दे सकते हैं । गैरी ने भी टीम के साथ बने रहने की इच्छा जताई है ।’’ स्टीड के कोच रहते न्यूजीलैंड ने पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीता और 50 ओवरों तथा टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची ।

Advertisment
cricket sports news Gary Stead Coach newzeland
Advertisment
चैनल से जुड़ें