Advertisment

Equality Drone Training: ‘गरुड़ एयरोस्पेस’ ने दिव्यांग व्यक्तियों को दी सुविधा, ‘इक्वलिटी ड्रोन ट्रेनिंग’ कार्यक्रम किया शुरू

‘गरुड़ एयरोस्पेस’ ने दिव्यांग व्यक्तियों को ड्रोन के संचालन के बारे में प्रशिक्षण देने के मकसद से ‘इक्वलिटी ड्रोन ट्रेनिंग’ कार्यक्रम शुरू किया है।

author-image
Bansal News
Equality Drone Training: ‘गरुड़ एयरोस्पेस’ ने दिव्यांग व्यक्तियों को दी सुविधा, ‘इक्वलिटी ड्रोन ट्रेनिंग’ कार्यक्रम किया शुरू

चेन्नई। Equality Drone Training ड्रोन विनिर्माता कंपनी ‘गरुड़ एयरोस्पेस’ ने दिव्यांग व्यक्तियों को ड्रोन के संचालन के बारे में प्रशिक्षण देने के मकसद से ‘इक्वलिटी ड्रोन ट्रेनिंग’ कार्यक्रम शुरू किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

जानिए कंपनी के सीईओ का बयान

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि भारत ड्रोन एसोसिएशन और नेशनल ड्रोन पायलट एसोसिएशन के सहयोग से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रशिक्षण के तहत सिद्धांत के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे। गरुड़ एयरोस्पेस ने इस पहल के तहत 2025 तक ऐसे 10,000 लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है।

Advertisment

कार्यक्रम में इन क्षेत्रों को किया जाएगा शामिल

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना शामिल है। इन क्षेत्रों में कृषि, निगरानी एवं मानचित्रण और ई-कॉमर्स आदि शामिल हैं।

जयप्रकाश ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत ड्रोन एसोसिएशन और नेशनल ड्रोन पायलट एसोसिएशन हमेशा नयी प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें प्रशिक्षण देने में अग्रणी रहे हैं और इस उद्देश्य से वे लगातार युवाओं के लिए अवसरों का सृजन करते रहे हैं।

2025 तक 10 हजार लोगों को किया जाएगा प्रशिक्षित

हमारा नया प्रशिक्षण कार्यक्रम दिव्यांग लोगों को कौशल प्रदान करने एवं उन्हें कुशल बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम के लिए चेन्नई से 20 व्यक्ति पहले ही शामिल कर लिए गए हैं और जल्द ही देश भर में यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। हमारा लक्ष्य 2025 तक कम से कम 10,000 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें 

Solar Energy in MP: मध्य प्रदेश में बढ़ी सौर उर्जा क्षमता, इतने फीसदी का हुआ इजाफा

एशिया कप 2023 में दूसरी बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, देखें सुपर-4 का शेड्यूल

Janmasthami 2023: जन्माष्टमी के दिन पर घर पर जरूर लाएं ये चीजें, खिची चली आएंगी मां लक्ष्मी

Advertisment

Indian Economy: कड़े वित्तीय नियमों के कारण भारत बड़ा वैश्विक आर्थिक खिलाड़ी बनने की राह पर, RBI और विशेषज्ञों की राय

अगर आपने विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए किया है आवेदन तो कभी न करें ये गलतियां! जानिए ये बातें

divyang people Equality Drone Training Garuda Aerospace
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें