Advertisment

Garlic Side Effects : कहीं आप भी तो नहीं खाते लहसुन, जान लें नफा-नुकसान, गंभीर हो सकते हैं परिणाम

Garlic Side Effects : कहीं आप भी तो नहीं खाते लहसुन, जान लें नफा-नुकसान, गंभीर हो सकते हैं परिणाम garlic-side-effects-even-if-you-do-not-eat-garlic-know-its-benefits-and-harms-the-consequences-can-be-serious-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Garlic Side Effects : कहीं आप भी तो नहीं खाते लहसुन, जान लें नफा-नुकसान, गंभीर हो सकते हैं परिणाम

नई दिल्ली। ​Garlic Side Effects सर्दियों के सीजन में ठंडक healthy दूर करने के लिए लोगों द्वारा ऐसी चीजों का सेवन किया जाता है health जो शरीर को गर्म रखें। इन्हीं में से एक है लहसुन। life style जी हां लहसुन हमारे आयुर्वेद में भी बेहद खास माना जाता है। लेकिन ऐसे में क्या आप जानते हैं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें लहसुन खाना फायदे की जगह नुकसानदायक साबित हो सकता है। जी हां विशेषज्ञों की मानें तो लहसुन की तासीर गर्म होने के कारण इसे उपयोग करने के पहले विशेष सावधानी रखने की जरूरत है।

Advertisment

चलिए जानते हैं किस स्थिति में लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए —

एसिडिटी होने पर —
अगर आपको एसिडिटी की समस्या बनी रहती है तो आपको बता दे इन लोगों को एसिडिटी का सेवन करने से बचना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि लहसुन गर्म होने से शरीर सीने में जलन की शिकायत हो सकती है। इसलिए इन लोगों को लहसुन के सेवन से बचना चाहिए।

कमजोर पेट

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हमेशा पेट की समस्या बन रहती है। उनका पेट नाजुक होता है। मतलब ऐसे लोग जिन्हें मसालेदार चीजें खाने से जिनका पेट खराब हो जाता हो। इसलिए ऐसे लोगों को लहसुन का सेवन बेहद संभलकर करना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि लहसुन काफी गर्म होता है। जो इसका सेवन इस समस्या को और अधिक बढ़ा देता है।

बढ़ा सकता है पसीने की बदबू
कई लोगों को पसीने और सांस की बदबू की समस्या होती है तो उन्हें लहसुन का सेवन बहुत संभल कर करना होगा। वरना उनकी ये परेशानी और अधिक बढ़ सकती है।

Advertisment

दवाओं का सेवन
कई बार हार्ट पेशेंट या हाई बीपी के मरीज खून पतला करने की दवाइयों का सेवन करते हैं इस कंडीशन में ऐसे लोगों को लहसुन का सेवन बहुत सोच—समझकर करना चाहिए। अगर आप भी कुछ इसी तरह दवाइयां ले रहे हैं तो लहसुन का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।

garlic benefits garlic khane ke nuksaan garlic khane ke nuksan garlic side effects and who should never use it garlic side effects brain garlic side effects in hindi garlic side effects kidney garlic side effects liver garlic side effects on skin garlic-side-effects- jyada lahsun khane ke nuksan kaccha lahsun khane ke nuksan kin logo ko lehsun nahi khana chaiye lahsun khane ke nuksan lahsun pyaj khane ke nuksan morning me lahsun khane ke fayde लहसुन खाने के नुकसान लहसुन खाने के फायदे"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें