Advertisment

Gariyaband teacher murder : "सीता" ने बेलन से दबाया शिक्षक पति का गला, ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

गरियाबंद। Gariyaband teacher murder : सीता ने अपने शिक्षक पति की बेलन से गला दबाकर हत्या कर दी। अस्पताल में जब डाक्टरों ने मरीज के गले पर कुछ निशान देखे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हत्या का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने सीता से कड़ी पूछताछ की। सीता ने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या का खुसासा

author-image
Bansal News
Gariyaband teacher murder :

गरियाबंद। Gariyaband teacher murder : सीता ने अपने शिक्षक पति की बेलन से गला दबाकर हत्या कर दी। अस्पताल में जब डाक्टरों ने मरीज के गले पर कुछ निशान देखे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हत्या का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने सीता से कड़ी पूछताछ की। सीता ने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या का खुसासा किया।

Advertisment

सीता सोनवानी ने पुलिस को बताया

सीता सोनवानी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति सनत सोनवानी की शराब की लत से बहुत परेशान थी। सनत आए दिन शराब पाकर घर आता था और सीता के साथ गाली- गलौज करता था। सोमवार के दिन भी सनत ने शराब पी और स्कूल में जाकर सो गया।

यह भी पढ़ें- kuno cheetah Illu Dog : अब इलू करेगा कुनो के चीतों की सुरक्षा, पार्क प्रबंधन ने दी पोचिंग-ट्रैकिंग की जिम्मेदारी

सनत को घर लाए

सीता अपने मकान मालिक की मदद से सनत के लिए किसी तरह घर ले आई, लेकिन जैसे ही वह घर पहुंच तो उसने फिर सीता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस बीच गुस्से में आकर सीता ने बेलन से पति सनत का गला दबा दिया। इसके बाद गंभीर हालत में सनत को सोमवार देर रात 108 वाहन से देवभोग अस्पताल लेकर पहुंच गई।

Advertisment

देवभोग अस्पताल के डाक्टरों ने ब्रेन डेड बताया

देवभोग अस्पताल के डाक्टरों ने यहां सनत के लिए ब्रेन डेड बताते हुए मृत घोषित कर किया, लेकिन मृतक सनत के गले पर जैसे ही डाक्टरों ने कुछ निशान देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जनकारी लगने पर देवभोग थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता “ओबान”, ट्रैकिंग टीम को दे रहा चकमा

सीता ने जुर्म कबूला

अब इस मामले में मंगलवार को सनत की पत्नी सीता से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें सीता ने अपना जु्र्म कबूलते हुए पुलिस को सारी सच्चाई बता दी। पुलिस ने सीता पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisment

कवर्धा निवासी था मृतक सनत

जानकारी के मुताबिक कवर्धा निवासी मृतक सनत साल 2013 से देवभोग ब्लॉक में शिक्षक के पद पर पदस्त था। यहां के गिरशुल हाई स्कूल में उसकी ड्यूटी थी। पत्नी के साथ वह किराए के मकान में देवभोग में रहता था। पत्नी के बताए आनुसार घटना वले दिन भी सनत ने शराब के नशे में स्कूल में उत्पात मचाया था।

यह भी पढ़ें- Korba King Cobra : किंग कोबरा को फन फैलाए देखे ग्रामीणों ने लगा दी दौड़, फिर हुआ यह

teacher murder Gariyaband news Sita killed husband
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें