Gariyaband Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने नक्सलियों को घेर लिया था। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा से लगभग 300 जवान मौके पर मौजूद थे।
तीनों नक्सलियों के शव बरामद
ओडिशा के नवरंगपुर से भी जवानों ने नक्सलियों की घेराबंदी की थी, जिससे उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
बस्तर से भागकर गरियाबंद इलाके में आए थे नक्सली
बताया जा रहा है कि ये नक्सली बस्तर से भागकर गरियाबंद इलाके में आए थे और यहां सक्रिय हो गए थे। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने कई ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
ऑपरेशन अब भी जारी
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग ऑपरेशन अब भी जारी है और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस ऑपरेशन से इलाके में नक्सली गतिविधियों को काबू करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: बस्तर में पत्रकार रहस्यमयी तरीके से गायब: 1 जनवरी से लापता हैं जर्नलिस्ट मुकेश चंद्राकर, तलाशी के लिए टीम गठित