/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jJY9sUms-nkjoj-13.webp)
Gariyaband Accident News: गरियाबंद जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे 130सी (NH-130C) पर गुरुवार देर रात सीकासार जीरो पॉइंट के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक दोनों धवलपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा **धवलपुर चौकी क्षेत्र** में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दोनों किसी काम से गांव से बाहर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें :Bilaspur Police Transfer 2025: 31 पुलिस कर्मियों का तबादला, 17 प्रधान आरक्षक और 14 आरक्षक शामिल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
धवलपुर चौकी पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके।
ये भी पढ़ें : Jagdalpur Bee Attack: मधुमक्खियों के हमले से बचने तालाब में कूदे पिता-पुत्र, डूबने से दोनों की मौत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें