Advertisment

Gariaband Robbery case: गरियाबंद में चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 9 आरोपी गिरफ्तार

Gariaband Robbery case:गरियाबंद के कोतवाली क्षेत्र में लगातार लूट को अंजाम देने वाले गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

author-image
Bansal news
Gariaband Robbery case: गरियाबंद में चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 9 आरोपी गिरफ्तार

   हाइलाइट्स

  • गरियाबंद लूट मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

  • पेट्रोल पंप पर लूट समेत 3 घटनाओं में थे शामिल

  • गन, धारदार हथियार सहित अन्य सामान बरामद

Advertisment

Gariaband Robbery case: गरियाबंद के कोतवाली क्षेत्र में लगातार लूट को अंजाम देने वाले गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं. साथ ही चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: Indore News: भीख मांगकर 45 दिन में जोड़े ढाई लाख, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा तो महिला बोली- भीख ही तो मांगती हूं, चोरी नहीं की

   मास्टर माइंड समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टर माइंड समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपी क्षेत्र में 3 अलग अलग जगहों पर लूट की वारदात का अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के पास से लूट का सामान और वारदात में उपयोग लाए गए एक कार के साथ 4 बाइक भी बरामद हुई.

Advertisment

    3 घटनाओं में शामिल थे आरोपी

आरोपियों ने एयर गन से लोगों को डरा कर 2 फरवरी की रात जय लक्ष्मी पेट्रोल पम्प में 5 हजार की लूट की थी. इसके बाद केशोडार में नगर सैनिक के घर से 2500 नगद समेत 45 हजार के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसी रात केशोडार रोड पर बंदूक दिखाकर 9 हजार की लूट की थी.

बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में से एक रायपुर का रहने वाला है. बाकी सभी गरियाबंद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जो अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी की लगातार वारदातों के बाद एसएसपी अमित तुकाराम कांबले ने टीम बनाकर अभियान चलाया था. जिसके बाद आरोपी पकड़े गए हैं. गरियाबंद पुलिस ने लूट के आरोपियों का जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पेश किया गया.

CG news Gariaband cg police Gariaband News Gariaband Robbery case robbery in gariaband
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें