/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/pol.webp)
Gariaband News: जिला अस्पताल गरियाबंद में कार्यरत सिविल सर्जन डॉ. मुकेश हेला को महिला डॉक्टरों से मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन आदेश लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव मुकेश चौहान द्वारा जारी किया गया है।
विशाखा कमेटी द्वारा गठित की गई थी जांच कमेटी
दरअसल, जिला अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सकों ने डॉ. मुकेश हेला पर मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इसके बाद सिविल सर्जन के खिलाफ विशाखा कमेटी द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी की अध्यक्षता जिला सीईओ रिता यादव ने की थी, जिन्होंने 11 नवंबर को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई।
कलेक्टर और विधायक भी हुए थे नाराज
इस मामले में कलेक्टर दीपक अग्रवाल और विधायक रोहित साहू द्वारा भी अलग-अलग समय पर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन अस्पताल में अनुपस्थित पाए गए, जिससे अफसर और जनप्रतिनिधि दोनों ही नाराज हो गए थे।
देखें आदेश-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-02-at-7.44.42-PM-723x1024.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें