Advertisment

Gardening Tips: घर की छत पर उगाएं ताजी और शुद्ध सब्जियां! जानें किचन गार्डनिंग के आसान और असरदार टिप्स

Gardening Tips: बाजार की केमिकलयुक्त सब्जियों से परेशान हैं? जानें कैसे घर की छत पर बना सकते हैं अपना किचन गार्डन। पढ़ें पूरी गाइड: मिट्टी से लेकर सिंचाई तक, सब कुछ आसान और असरदार।

author-image
Shashank Kumar
Gardening Tips

Gardening Tips

Gardening Tips: आज के दौर में जब सब्जियों में कीटनाशकों और केमिकल्स की भरमार है, तब लोगों के बीच छत पर किचन गार्डनिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ये न केवल एक स्वस्थ विकल्प है बल्कि मानसिक शांति और प्रकृति से जुड़ाव का माध्यम भी है। घर की छत पर उगाई गई सब्जियां ताजी, शुद्ध और पूरी तरह से केमिकल फ्री होती हैं, जो आपके स्वास्थ्य को लाभ देती हैं और आपके खान-पान को सुरक्षित बनाती हैं।

Advertisment

कुछ आसान तरीकों से छत बन सकती है हरी-भरी बगिया

कई लोग यह सोचकर हिम्मत नहीं जुटा पाते कि किचन गार्डनिंग (Gardening Tips) में बहुत मेहनत लगती होगी, जबकि हकीकत यह है कि कुछ जरूरी और सरल टिप्स को अपनाकर छत को एक उपजाऊ खेत में बदला जा सकता है। अगर आपके पास खुली छत है और वहां 5-6 घंटे की सीधी धूप आती है, तो आपके पास एक शानदार ऑर्गेनिक गार्डन बनाने का पूरा मौका है।

मिट्टी, पानी और धूप का तालमेल ही है आपकी सब्जियों की असली ताकत

छत पर सब्जियां उगाने के लिए सबसे पहले उपयुक्त स्थान का चुनाव जरूरी है जहां धूप भरपूर मिले। इसके साथ ही अच्छी मिट्टी का मिश्रण बनाना अहम है। आप बागवानी मिट्टी, गोबर की खाद और कोकोपीट या रेत का संतुलित मिश्रण तैयार कर सकते हैं जो पौधों की जड़ों को पोषण और बेहतर जल निकासी देगा। कंटेनर के चुनाव में बाल्टी, टब या ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि उनमें पानी निकासी के लिए होल्स जरूर हों।

इन सब्जियों से करें शुरुआत

अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो टमाटर, पालक, धनिया, मिर्च, मेथी, भिंडी और बैंगन जैसी सब्जियों से शुरुआत करना बेहतर होता है। ये कम देखभाल में भी जल्दी फल देती हैं। अनुभव बढ़ने पर आप लौकी, तोरई, कद्दू, करेला जैसी बेल वाली सब्जियां भी उगा सकते हैं। इसके लिए आप वर्टिकल गार्डनिंग (Gardening Tips) का सहारा भी ले सकते हैं, जिससे कम जगह में ज्यादा पौधे लगाए जा सकते हैं।

Advertisment

रसायनों को कहें अलविदा

रासायनिक खादों की जगह घर में बनी वर्मी कम्पोस्ट, किचन वेस्ट से बनी खाद और नीम तेल जैसे प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग करें। इससे न केवल पौधे स्वस्थ रहेंगे बल्कि आपकी सब्जियां भी पूरी तरह से जैविक होंगी। सिंचाई के लिए सुबह या शाम का समय बेहतर होता है। गर्मियों में रोज पानी देना जरूरी है जबकि सर्दियों में दो दिन छोड़कर भी सिंचाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:  Chironji: चिरौंजी से संवर रही है छत्‍तीसगढ़ की किस्मत, जंगल की दौलत बना रही हजारों परिवारों को आत्मनिर्भर

मन को सुकून और सेहत को मजबूती देने वाला तरीका है छत पर बागवानी

छत पर सब्जियां उगाना सिर्फ खाने के लिए शुद्ध विकल्प नहीं है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है। गार्डनिंग तनाव कम करती है, ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है और एक सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरित करती है। ऐसे में अगर आप भी सेहत, स्वाद और सुकून चाहते हैं तो आज ही अपनी छत पर किचन गार्डन की शुरुआत करें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Pension Scheme: केंद्र सरकार के पेंशन योजना को लेकर बढ़ी नाराजगी; UPS से खुश नहीं कर्मचारी, OPS को लेकर तेज हुई मांग

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gardening Tips in hindi Ways to grow vegetables on the roof Kitchen Garden Tips in Hindi Kitchen Garden on Rooftop Hindi Organic Sabzi Gardening Organic Farming at Home Rooftop Farming Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें