/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/garbo-Song-Out.jpg)
Garbo Song Out: जैसा कि, आने वाले दिन 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होने वाली है वहीं पर इस मौके पर गरबा गीतों की अलग ही धूम मची है। इस बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे एक गरबा गीत पर आधारित म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ है , जिसे जैकी भगनानी के डायनामिक म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक रिलीज किया है। इस पर पीएम मोदी ने भी आभार जताया है।
गाने के लिरिक्स है कविता से प्रेरित
यहां पर एक्टर जैकी भगनानी ने गाने को लेकर कहा, यह गाना नवरात्रि के त्योहार के लिए एक अलग माहौल तैयार कर रहा है। यह गरबा ट्रैक इस उत्सव के रंग में रंगा है और पीएम नरेंद्र मोदी की एक कविता से प्रेरणा लेते हुए इस गाने को तैयार किया है।
इस गाने में नवरात्रि के त्योहार में अलग-अलग राज्यों के लोगों को संस्कृतियों और परंपराओं को गले लगाते हुए एकजुट करने वाला गीत है। इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया है और इसे कम्पोज तनिष्क बागची ने किया है।
पीएम मोदी को लेकर कही बात
यहां पर गाने को लेकर एक्टर जैकी भगनानी ने आगे कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस उल्लेखनीय संगीत परियोजना का हिस्सा बनना मेरे और जेजस्ट म्यूजिक के लिए बेहद गर्व और खुशी का पल है। 'गरबो' गाने में हमारी सांस्कृतिक और नवरात्रि की भावनाओं को देखा जा सकता है।
https://twitter.com/i/status/1712853921058922899
इसके साथ ही इस गाने में आपको संगीत की ताकत का भी पता चलेगा। वहीं पर सिंगर ध्वनि भानुशाली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'नरेंद्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपका लिखा हुआ गरबा गाना बहुत पसंद आया। हम एक फ्रेश लय, रचना साथ एक गीत बनाना चाहते थे।
पीएम मोदी ने गाने पर जताया आभार
यहां पर गाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार जताया है 'धन्यवाद गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए, जो मैंने सालों पहले लिखी थी। यह कई यादें को वापस लाता है। मैंने कई सालों से कुछ नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा'।
https://twitter.com/i/status/1713037789150003578
ये भी पढ़ें
Health Benefits of Dandia-Garba: अगर आप भी डांडिया लवर हैं तो जानिए इसके सेहत के लिए गजब फायदे, यहां
MP Election 2023: मतदान बढ़ाने की अनूठी पहल, वोट देकर आइए, मुफ्त पोहा-जलेबी खाइए
MP Bhopal News: फांसी की सजा का आरोपी हमीदिया अस्पताल से फरार, इलाज कराने लाई थी पुलिस
School Holiday: ओडिशा के स्कूलों में दस दिन की छुट्टी का ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें