बंसल न्यूज। नवरात्रि का त्योहार पास आते ही गरबा की धूम दिखाई देने लगती है, लेकिन ऐसा शायद पहली बार हो रहा होगा जब स्विमिंग पूल में गरबा किया जा रहा हो। जी हां, यह एकदम सही है। स्विमिंग पूल में गरबा करते हुए महिला-पुरुषों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी प्रतिभागी स्विमिंग पूल में गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो Ani के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसके मुताबिक यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर का है। जहां पर स्विमिंग पूल में गरबा का आयोजन किया गया है।
राजस्थान का कल्चर दिखा
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ महिलाएं अच्छे से तैयार होकर गरबे का ड्रेस पहनकर स्विमिंग पूल के अंदर ‘चौगाड़ा थारा’ सांग पर गरबा कर रही हैं। बता दें राजस्थान अपने खूबसूरत कल्चर की वजह से जाना जाता है। राजस्थान के कल्चर को पूरी दुनियाभर में पसंद किया जाता है। लोग इस वीडियो को देखकर शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आयोजन को बेस्ट बनाने का प्रयास
यहां आपको बता दें कि नवरात्रि में देशभर में जगह-जगह गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है। हर कोई अपने आयोजन को बेस्ट बनाने का प्रयास करता है। ठीक इसी तरह यह एक अनूठा प्रयोग गरबा नृत्य में किया गया है, जिसमें सभी प्रतिभागी स्विमिंग पूल में गरबा करते नजर आ रहे हैं।
#WATCH राजस्थान: उदयपुर में गरबा का आयोजन स्विमिंग पूल में किया गया। (23.09) pic.twitter.com/AIzqWi8rAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2022
Statement on PFI Ban: PFI बैन मामले में भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बड़ा बयान
MP School Holiday: बच्चों की दिवाली ! लगातार 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बना सकते हैं घूमने का प्लान
Bharat Jodo Yatra: एमपी में होगी प्रियंका गांधी की एंट्री, भारत जोड़ो यात्रा में होंगी शामिल
MP Big news: दिल दहला देने वाली दो घटनाएं, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे आंसू
Garba in swimming pool: क्या कभी देखा है स्विमिंग पूल में गरबा, वायरल हो रहा वीडियो
Bhopal Metro Updates: मेट्रो को लेकर बड़ी अपडेट, रूट मैप में देखें कहां से कहां तक चलेगी
https://bansalnews.com/mp-metro-job-jobs-out-in-madhya-pradesh-metro-apply-like-this-gul/
https://bansalnews.com/mp-teacher-transfer-2022-this-time-transfer-and-posting-of-teachers-will-be-done-through-ottms-gul/
Cybercrime: बिना सोचे-समझे फोन नंबर देना भी हो सकता है खतरनाक !
need to know: क्या बाइक चलाने से कमजोर हो रही है आपकी रीढ़, आ रहा गैप !
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-for-first-time-in-country-now-all-addresses-of-indore-will-be-digital-7808180
https://bansalnews.com/aadhaar-virtual-id-now-share-no-do-it-have-aadhaar-number-soon-do-it-do-it-work-gul/