Garba In Indore: इंदौर में गरबा पंडाल (Garba Mahotsav 2024) में गेर हिंदू की नो एंट्री को लेकर बीजेपी इंदौर के जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा के बयान से विवाद हो गया है। दरअसल चिंटू वर्मा ने गरबा में आने वाले हर व्यक्ति को गो मूत्र पिलाने की बात कही है। बीजेपी जिला अध्यक्ष के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संतोष गौतम ने कहा कि बीजेपी जिला अध्यक्ष का बचकाना बयान दे रहे हैं और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण कर रहे हैं। वहीं इंदौर भाजपा जिलाध्यक्ष के इस बयान से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने किनारा कर लिया है। सोमवार को जबलपुर आए वीडी शर्मा ने कहा, ‘यह उनका मत है, न कि संगठन का।
आधार कार्ड एडिट हो जाएगा, लेकिन गो मूत्र से असली पहचान होगी
बीेजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस तरीके से सांप फिर मर जाएगा और लाठी भी नहीं टूटेगी। हिंदू होगा तो गौमूत्र पीने में कोई आपत्ति नहीं होगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा कि आधार कार्ड से व्यक्ति की पहचान में कई चूक हो जाती है। आधार कार्ड एडिट हो जाते है। गैर हिन्दू युवक गरबा (Garba In Indore) में आने के लिए तिलक भी लगवा लेते हैं। इसके साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष ने शहर के सभी गरबा आयोजकों से अपील की है कि गो मूत्र पिलाने के बाद ही पंडाल में लोगों को एंट्री दी जाए। जो भी आए प्रवेश के पूर्व गो मूत्र पिए और गरबा पंडालों में प्रवेश करें।
बीजेपी जिला अध्यक्ष का बयान बचकाना
कांग्रेस ने बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा के बयान पर पलटवार किया, कांग्रेस प्रवक्ता संतोष गौतम ने कहा कि यह बयान बचकाना और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए दिया गया है। उन्होंने बीजेपी पर कानून व्यवस्था में विफलता और इंदौर में पुलिस कमिश्नरी की असफलता का आरोप लगाया। साथ ही, यह कहा कि हिंदू होने का सर्टिफिकेट देने का अधिकार किसी को नहीं है।