Advertisment

Ganpati Special Trains 2025: गणेश पूजा पर रेलवे का बड़ा तोहफा, यात्रियों की सुविधा के लिए 380 स्पेशल ट्रेनें, जानेंडीटेल

Ganpati Special Trains 2025: त्योहार की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 11 अगस्त से ही गणपति स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी थीं।

author-image
anurag dubey
Ganpati Special Trains 2025: गणेश पूजा पर रेलवे का बड़ा तोहफा, यात्रियों की सुविधा के लिए 380 स्पेशल ट्रेनें, जानेंडीटेल

हाइलाइट्स

  • 2023 में 305 और 2024 में 358 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई गई
  • महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में सबसे अधिक 296 सेवाएं संचालित करेगा
  • यात्रियों की सुविधा के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनों की विस्तृत समय
Advertisment

Ganpati Special Trains 2025:  भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गणेश पूजा (Ganesh Puja) पर यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें (Ganpati Special Trains) चलाने का ऐलान किया है। यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। मध्य रेलवे (Central Railway) सबसे ज्यादा 296 सेवाएं संचालित करेगा, जबकि पश्चिमी रेलवे (Western Railway), कोंकण रेलवे (Konkan Railway) और दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) भी यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाएंगे।

गणेश पूजा पर रेलवे का बड़ा ऐलान

गणपति उत्सव (Ganpati Utsav) को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। इस साल रेलवे ने 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें (Ganpati Special Trains 2025) चलाने का फैसला किया है। यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। 2023 में 305 और 2024 में 358 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। लेकिन 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 380 हो गया है।

यह भी पढ़ें: आवारा कुत्तों पर SC का फैसला: सभी राज्य आक्रामक कुत्तों को शेल्टर होम भेजें, सार्वजनिक जगहों पर खाना देने पर बैन

Advertisment

कब से चल रही हैं ट्रेनें?

त्योहार की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 11 अगस्त से ही गणपति स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी थीं। 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक चलने वाले गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2025) के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए इनकी संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है।

सबसे ज्यादा सेवाएं मध्य रेलवे से

  • मध्य रेलवे (Central Railway) महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में सबसे अधिक 296 सेवाएं संचालित करेगा।

  • पश्चिमी रेलवे (Western Railway) 56 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

  • कोंकण रेलवे (Konkan Railway - KRCL) 6 सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

  • दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) 22 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

कोंकण रेलवे पर खास रुकानें

कोंकण रेलवे की ट्रेनें कोलाड, इंदापुर, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, मडगांव जंक्शन, कारवार, उडुपी, सुरथकल समेत कई स्टेशनों पर रुकेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनों की विस्तृत समय-सारणी आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट, रेलवन ऐप (RailYatri App) और कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटर पर उपलब्ध है।

Advertisment

यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा का वादा

भारतीय रेलवे ने कहा कि वह यात्रियों को सुरक्षित (Safe), आरामदायक (Comfortable) और समय पर यात्रा (On-time Travel) उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, खासकर त्योहारों के दौरान जब यात्रा की मांग सबसे ज्यादा होती है।

Latest News Updates: गया जी में गरजे पीएम मोदी, कहा कोई भी हो जमानत नहीं मिली तो 31वें दिन छोड़नी होगी कुर्सी’

पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के गयाजी के दौरे पर हैं।  उन्होंने यहां  12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं शिलांयास किया है। इसके साथ ही उन्होंने उस बिल का भी जिक्र किया जिसका विरोध लोकसभा में भारी विरोध विपक्ष द्वारा देखने को मिला है। पूरी खबर के लिए क्लिक करें

Advertisment
गणपति स्पेशल ट्रेन 2025 (Ganpati Special Trains 2025) भारतीय रेलवे गणेश पूजा ट्रेन (Indian Railways Ganesh Puja Train मध्य रेलवे गणपति ट्रेन (Central Railway Ganpati Trains पश्चिमी रेलवे गणपति स्पेशल (Western Railway Ganpati Special कोंकण रेलवे गणपति यात्रा (Konkan Railway Ganpati Yatra गणेश उत्सव ट्रेन 2025 (Ganesh Utsav Train 2025 आईआरसीटीसी गणपति स्पेशल बुकिंग (IRCTC Ganpati Special Booking)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें