Advertisment

Ganpath Review: सिर्फ एक्शन का डोज देती है भविष्य की कहानी गणपत, देखने जाने से पहले पढ़ें फिल्म का रिव्यू

टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं पर अब तक के रिलीज शो के मुताबिक फिल्म को सिर्फ एक्शन का पैकेज माना है।

author-image
Bansal News
Ganpath Review: सिर्फ एक्शन का डोज देती है भविष्य की कहानी गणपत, देखने जाने से पहले पढ़ें फिल्म का रिव्यू

Ganpath Review: आज फ्राइडे के पैकेज में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत ( Ganpath) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं पर अब तक के रिलीज शो के मुताबिक फिल्म को सिर्फ एक्शन का पैकेज माना है तो यह फिल्म ड्रामा और इमोशन के कम पहलू को बयां करते है। फैंस के बेसब्री से भरे इंतजार को गणपत फिल्म ने निराशा से फेर दिया है। फिल्म देखने जाने से पहले आप फिल्म का रिव्यू पढ़ सकते है आइए जानते है...

Advertisment

जानिए क्या है फिल्म की कहानी

यहां पर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, यहां पर फिल्म की कहानी की शुरूआत स्टार महानायक दलपति ( अमिताभ बच्चन) से शुरू होती है। यहां पर फिल्म में हम देखते है कि, हां अमीर-गरीब के बीच की खाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है. एक युद्ध के परिणाम की वजह से दुनिया का विनाश हो जाता है, इस दौरान बच गए अमीर, शक्तिशाली और लालची लोग ‘सिल्वर सिटी’ नाम से अपनी एक नई दुनिया बनाते हैं।

https://twitter.com/i/status/1715255813613478298

इस भविष्य की दुनिया में गरीब की कोई जगह नहीं है तो वहीं पर हर कोई लड़ता है इसे लेकर बॉक्सिंग रिंग में दलपति यानि बिग बी नियम बनाते है जो बॉक्सिंग में जीतेगा वो दुनिया में शामिल होगा इसे बेटिंग की तौर पर लेता है और अमीर बनता है। यहां पर टाइगर यानि गणपत सबका रक्षक बनकर उभरता है तो वहीं उनका साथ देती जस्सी यानि कृति सैनन। इस फिल्म की कहानी बेहद ही कन्फ्यूजिंग है तो वहीं पर कहानी से सीधे कनेक्ट नहीं हो पाते।

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग

यहां पर फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग की बात की जाए तो, अमिताभ बच्चन इस फिल्म में दलपति के किरदार में केवल कैमियो कर रहे है जो हमेशा से अपने अभिनय के शंहशाह है। वहीं पर टाइगर पर बेस्ड यह फिल्म गणपत के तौर पर भरपूर एक्शन का फुल पैकेज देता है। कृति का तालमेल टाइगर से पुराना है फिल्म में वहीं केमेस्ट्री और अभिनय नजर आया जो हीरोपंती में रहा। राशिन रहमान ने भी अपने किरदार शिवा को न्याय दिया है।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1715241302470664498

कैसी है फिल्म की राइटिंग और निर्देशन

यहां पर फिल्म की बात की जाए तो, विकास बहल पहले से ही निर्देशन के सरताज रहे है लेकिन गणपत के लिए नया एक्सपेरिमेंट कमाल नहीं दिखा पाया है कुछ। फिल्म में गुड्डू मुंबई की मराठी हिंदी टपोरी भाषा में बात करता है, उसके दादाजी दलपति पंजाब के किसी गांव के मुखिया लगते हैं और उसके माता-पिता किसी ग्रीस माइथोलॉजी के किरदार।

यहां पर फिल्म का डायरेक्शन थोड़ा फिल्म को कमजोर करता है। कमजोर स्क्रीनप्ले, डिटेलिंग की कमी इस फिल्म को बेहद कन्फ्यूज़िंग बनाती है।

कैसे है फिल्म के गाने

यहां पऱ फिल्म के गाने को लेकर बात की जाए तो, एक गाना अपने एरर के साथ ही फिल्म में रिलीज हुआ है जिसे शायद सही किया जा रहा है। टाइगर फीमेल सिंगर की वजह आवाज से लिपसिंक कर रहे हैं. हालांकि ये गलती पर काम शुरू है. गणपत के गाने अच्छे हैं. लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक पर काम किया जा सकता है।

Advertisment

फिल्म में नजर आया वीएफएक्स थोड़ा औऱ काम में लिया जा सकता था। यह बात दर्शकों को नागवार ना गुजरे, फिल्म का नाम गणपत है, इसका मतलब ये नहीं कि कही पर भी भगवान गणपति पर बनाए गए गाने का इस्तेमाल किया जाए। फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा भी इस फिल्म में किया गया है।

यहां पर दिए गए रिव्यू को पढ़ आप फिल्म को देखने जा सकते है अगर आप एक्शन के शौकीन है तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी और भविष्य की दुनिया को देखने वाले दर्शकों के लिए भी।

ये भी पढ़ें

Supreme Court: कॉलेजियम की मंजूरी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 2 नए जज, इतने पद अभी भी खाली

Advertisment

Applying Henna On Hair: सर्दियों में बालों में लगा रहे हैं मेहंदी, जान लें क्या है सही तरीका

Amitabh bachchan KRITI SANON tiger shroff ganapath गणपत Ganapath Film Review
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें