/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pigeanfight.webp)
Ganjbasoda News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की तहसील गंजबसौदा में कबूतरों को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। यहां वार्ड-10 में कबूतरों को लेकर दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
पीड़ित परिवार ने पाले हैं कबूतर
घटना शनिवार दोपहर की है। जब भागचंद (25) अपनी छत पर पाले हुए कबूतरों को दाने खिला रहा था। तभी अचानक कबूतर उड़ते हुए पड़ोसी संजय की छत पर जा बैठे। संजू ने कहा कि तुम्हारे कबूतर रोज छत को गंदा कर देते हैं। मेरी मां को प्रतिदिन छत साफ करनी पड़ती है।
आरोपी ने कैंची से किया हमला
संजू ने कहा, कई बार समझाया है कि कबूतरों को यहां से हटा दो, लेकिन तुम्हें समझ नहीं आती। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों लड़ते हुए छत के नीचे आ गए। इस बीच संजू ने कैंची से भागचंद पर हमला कर दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kabutar-300x189.webp)
हमले में बुजुर्ग की मौत
बेटे को बचाने के लिए पन्नालाल (60) और उसकी पत्नी जमुना बाई (58) भी आ गई। तो उन्हें संजू की मां शांति बाई सहित एक युवक ने पकड़ लिया। संजू ने कैची से हमला कर दिया। इससे पन्नालाल को पीठ और छाती में घाव लगे। जबकि जमुना बाई के मुंह में कैंची लगी। इस बीच घायल पन्नालाल की मौत हो गई।
दोनों परिवार आमने-सामने रहते हैं
दोनों ही परिवार अहिरवार वर्ग से हैं और आमने-सामने रहते हैं। कबूतरों को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है।
बांड पर है आरोपी
एसडीओपी मनोज मिश्रा ने बताया कि संजय टुंडा उर्फ संजू (35) जिला बदर रह चुका है। उसकी जिला बदर अवधि 30 मार्च को खत्म हुई थी। फिलहाल पचास हजार रुपये के बांड पर था। उसकी बांड की अवधि 2025 तक है। संजू पर पर सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हैं। उस पर मर्डर और मारपीट का नया केस दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें-
अस्पताल में ढाई साल के बच्चे को लग रहा था एक्सपायरी इंजेक्शन, पिता की सर्तकता से बची जान
मऊगंज से चौंकाने वाला मामला, शादी के पहले हो गया दो बच्चों का जन्म, मार्कशीट देख पिता ने पकड़ा सर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें