/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/alia-1-1.jpg)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई संजय लीला भंसाली के लिए राहत की खबर गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज पर न तो रोक लगेगी और न ही उसकी रलीज डेट बदली जाएगी। खास बात ये है की ये खबर संजय लीला भंसाली के जन्म दिन के दिन आई है, फेन्स और संजय लीला भंसाली के लिया इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है।
अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने की ख़ारिज
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज रखी थी सुप्रीम कोर्ट में फैसला होने के कारण उसकी रिलीज डेट में पेंच फंस रहा था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम फैसला सुना दिया जिसमे इसकी रलीज में फंसा हुआ पेंच अब सुलझ गया। फिल्म की रिलीज डेट को रोकने के लिए गंगूबाई के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है।
टाइटल को बदलने की मांग की थी
गंगूबाई के परिवार ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसमे गंगूबाई काठियावाड़ी के टाइटल को बदलने की मांग की थी। निर्माता ने अपना पक्ष रखते हुए ये बताया कि जल्दी इस मूवी का टाइटल बदलना संभव नहीं है। केस दायर करने वाले खुद को गंगूबाई का गॉड लिया बेटा बताया था लेकिन उसके पास इसके कोई पक्के सबूत नहीं मिले।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें