Advertisment

Gangubai Kathiawadi : भंसाली को मिला बड़ा बर्थडे गिफ्ट,सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर नहीं लगाई रोक

Gangubai Kathiawadi : भंसाली को मिला बड़ा बर्थडे गिफ्ट,सुप्रीम कोर्ट ने Gangubai Kathiawadi की रिलीज पर नहीं लगेगी रोक Gangubai Kathiawadi: Bhansali gets a big birthday gift, Supreme Court will not stay the release of Gangubai Kathiawadi

author-image
Bansal News
Gangubai Kathiawadi : भंसाली को मिला बड़ा बर्थडे गिफ्ट,सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर नहीं लगाई रोक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई संजय लीला भंसाली के लिए राहत की खबर गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज पर न तो रोक लगेगी और न ही उसकी रलीज डेट बदली जाएगी। खास बात ये है की ये खबर संजय लीला भंसाली के जन्म दिन के दिन आई है, फेन्स और संजय लीला भंसाली के लिया इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है।

Advertisment

अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने की ख़ारिज

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज रखी थी सुप्रीम कोर्ट में फैसला होने के कारण उसकी रिलीज डेट में पेंच फंस रहा था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम फैसला सुना दिया जिसमे इसकी रलीज में फंसा हुआ पेंच अब सुलझ गया। फिल्म की रिलीज डेट को रोकने के लिए गंगूबाई के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है।

टाइटल को बदलने की मांग की थी

गंगूबाई के परिवार ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसमे गंगूबाई काठियावाड़ी के टाइटल को बदलने की मांग की थी। निर्माता ने अपना पक्ष रखते हुए ये बताया कि जल्दी इस मूवी का टाइटल बदलना संभव नहीं है। केस दायर करने वाले खुद को गंगूबाई का गॉड लिया बेटा बताया था लेकिन उसके पास इसके कोई पक्के सबूत नहीं मिले।

Bollywood news Entertainment News Alia Bhatt आलिया भट्ट Gangubai Kathiawadi गंगूबाई काठियावाड़ी alia bhatt and sanjay leela bhansali Gangubai Kathiawadi Release gangubai kathiawadi trailer alia bhatt film Gangubai Kathiawadi Gangubai Gangubai Controversy Gangubai Kathiawadi controversy Gangubai Kathiawadi Film Kamathipura supreme court on gangubai kathiawadi कमाठीपुरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें