Advertisment

Gangubai Kathiawadi: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी आलिया की फिल्म, नए साल की शुरुआत में होगी रिलीज

Gangubai Kathiawadi: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी आलिया की फिल्म, नए साल की शुरुआत में होगी रिलीज Gangubai Kathiawadi: Alia's film will rock the box office, will be released in the beginning of the new year

author-image
Bansal News
Gangubai:फिर विवादों में 'गंगूबाई काठियावाड़ी', महाराष्ट्र कांग्रेस के MLA ने फिल्म का नाम बदलने की उठाई मांग

मुंबई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' छह जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट अहम भूमिका में दिखाई देंगी। यह क्राइम-ड्रामा फिल्म प्रसिद्ध लेखक हुसैन जैदी की पुस्तक ‘‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’’ के अध्यायों में से एक पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया गंगूबाई के किरदार में दिखाई देंगी।

Advertisment

गंगूबाई 1960 के दशक में मुंबई के रेडलाइट क्षेत्र कमाठीपुरा में वैश्यालय चलाने वाली एक ताकतवर एवं प्रभावशााली महिला थीं। इस फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शंस ने किया है। भंसाली प्रोडक्शंस ने बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक बयान जारी कर फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान किया।

भंसाली प्रोडक्शंस ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘ उनकी शक्ति, ताकत और वापसी करने की अद्भुत क्षमता देखने का इंतजार खत्म हुआ। आप छह जनवरी 2022 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में गंगूबाई काठियावाड़ी की जिंदगी पर बनी फिल्म का आनंद उठा सकेंगे।’’ गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को कई बार टाला जा चुका है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा सीमा पाहवा भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा अजय देवगन और हुमा कुरैशी भी अहम किरदार निभाएंगे।

Advertisment

Entertainment News Alia Bhatt आलिया भट्ट sanjay leela bhansali Gangubai Kathiawadi संजय लीला भंसाली alia and ranbir love story alia bhatt and sanjay leela bhansali alia bhatt film Gangubai Kathiawadi Release Date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें