Advertisment

Gangster Vikas Lagarpuriya : 30 करोड़ की चोरी करने वाले गैंगस्टर लगरपुरिया की खौफनाक कहानी

author-image
deepak
Gangster Vikas Lagarpuriya : 30 करोड़ की चोरी करने वाले गैंगस्टर लगरपुरिया की खौफनाक कहानी

Gangster Vikas Lagarpuriya : बचपन से पुलिस अधिकारी बनने की चाहत रखने वाला, दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाला आज अपराध की दुनिया का बादशाह बन गया। हम बात कर रहे है विकास लगरपुरिया की, जिसकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। विकास लगरपुरिया वो अपराधी है जिसने गुरूग्राम में 30 करोड़ रूपये की चोरी की बारदात को अंजाम दिया था। विकास लगरपुरिया पर ढाई लाख का इनाम घोषित है। हालांकि हरियाणा एसटीएफ ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।

Advertisment

2009 से रखा अपराध की दुनिया में कदम

विकास लगरपु​रिया हरियाणा के बाहदुरगढ़ स्थित लगरपुर गांव का रहने वाला है। विकास ने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और पुलिस अफसर बनने का सपना देखाकर दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंच। लेकिन पुलिस अ​फसर बनने की चाहत रखने वाला विकास पुलिस तो नहीं बल्कि गैंगस्टर धीरपाल उर्फ काणा से प्रभावित हो गया और उसकी गैंग में शामिल हो गया।

पहले चोरी फिर हत्या

विकास लगरपुरिया ने 16 साल की उम्र में ही चोरी की बारदात को अंजाम दे चुका था। इसके बाद उसे बल मिला और वह मारपीट, छीनाझपटी और लूट जैसी बारदात को अंजाम देने लगा। गैंग में अपनी धाक जामाने के लिए उसने गैंगस्टर धीरपाल के दुश्मन टिंकू की घर में घुसकर गोलियों से मौत की नींद सुला दिया। इतना ही नहीं इसके बाद ​आरोपी ने गप्पू पहलवान को निशाना बनाया। विकास ने गप्पू की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। इसके बाद से उसके नाम का खौफ पैदा हो गया। इसी का उसने फायदा उठाकर कई बड़े व्यापारियों से करोड़ों की रकम वसूली की। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पैरोल के बहाने भागा दुबई

दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया, लेकिन उसने ​बीमारी का बहाना बनाकर पैरोल पर बाहर आ गया। इसके बाद उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया। दुबाई जाने के बाद वह कुछ दिनों तक तो शांत रहा लेकिन 6 साल बाद उसने एक बड़ी बारदात को अंजाम दे दिया। जिसकी वजह से उसे भारत आना पड़ा और पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Advertisment

30 करोड़ की चोरी

विकास लगरपुरिया ने अगस्त 2021 में अपराध की दुनिया में फिर कदम रखा। उसने इस बार विदेश में बैठे हुए गुरुग्राम के खेड़की दौला थाना क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी के आरोप में पुलिस ने परत दर परत खंगाली तो आईपीएस अफसर से लेकर 2 डॉक्टर के नाम सामने आए, जबकि मास्टरमाइंड विकास लगरपुरिया निकला। हरियाणा एसटीएफ ने 30 करोड़ रुपये की चोरी के मामले का खुलासा कर 19 आरोपियों को जेल भेजा। इनमें एक आईपीएस अफसर, दो डॉक्टर, पुलिसकर्मी शामिल थे। वहीं इसका मास्टमाइंड विकास था।

crime news crime news in hindi Haryana NEWS gurgaon Gurugram news Gangster angster vikas lagarpuria gandster vikas lagarpuria ko kiya arrest gangster vikas lagarpuria gangster vikas lagarpuria arrest gangster vikas lagarpuria arrested stf gurugram case gurugram robbery case haryana crime news in hindi haryana stf action igi airport se vikas lagarpuria arrest most wanted gangster vikas lagarpuria vikas lagarpuria vikas lagarpuria arrest vikas lagarpuria arrested vikas lagarpuria gangster vikas lagarpuria gangster biography vikas lagarpuria gangster peshi vikas lagarpuria gangster song vikas lagarpuria news vikas lagarpuriya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें