/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-57-4.jpg)
नई दिल्ली। Gangster Lawrence Bishnoi Interview एक बार फिर पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामला चर्चाओं में गर्म हुआ है जहां पर ​कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास इंटरव्यू एक निजी न्यूज चैनल पर वायरल हो रहा है जिसमें विश्नोई ने खुद कई बड़े खुलासे किए है। बताया कि, सिद्धू को मारने के पीछे भाई की हत्या की रंजिश का बदला लेना था।
साक्षात्कार में किया खुलासा
आपको बताते चलें कि, अब खुद लॉरेंस ने न्यूज चैनल एबीपी को दिए एक साक्षात्कार में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अलावा कई मामलों पर बयान दिया है। विश्नोई ने कहा कि, सिद्धू मूसेवाला का हाथ हमारे भाई की हत्या कराने में था। . गुरुलाल को, विक्की को…हमारा उसकी फैमिली से नहीं उसके साथ मतभेद थे. उसने हमारे भाइयों को मरवाया, तो रिएक्शन में हमारे भाइयों ने उसको मार दिया होगा. हमारा उसके पिता के साथ कुछ लेनादेना नहीं है.’ उसने कहा- ‘बेटा मर गया, उसके बाद रैलियां निकाल रहे हैं. हो सकता है, उन्हें राजनीति में आना हो, इलेक्शन लड़ना हो.’ लॉरेंस ने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू के पिता का कुछ लोगों के साथ पैसों का लेनदेन भी है इसलिए भी ऐसा हो सकता है।
https://twitter.com/i/status/1635694139357495297
मैं और मेरी गैंग के सदस्य सभी देशभक्त है
यहां पर गैंगस्टर विश्नोई ने आगे भी खुलासा किया कि, ‘मैं सिद्धू मूसेवाला की तरह नहीं हूं, मैं तो पाकिस्तान के भी खिलाफ हूं और खालिस्तान के भी खिलाफ हूं. मैं एक नेशनलिस्ट आदमी हूं, मैं देशभक्त हूं. मैं ही नहीं मेरी गैंग के सभी लोग देशभक्त हैं. जो देश के खिलाफ हैं, हम उनके खिलाफ हैं.’यहां पर हत्या के मामले में पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को जेल में डाल दिया। 1800 पन्ने की चार्जशीट बना दी. सीबीआई जांच हो तो अधिकतर लोग छूट जाएंगे।
एक्टर सलमान की बढ़ेगी सुरक्षा
आपको बताचे चवलें कि, मुंबई पुलिस ने ABP न्यूज़ पर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू में सलमान खान के लिए कही बात के बाद संज्ञान लिया है जिसमें पुलिस ने सलमान ख़ान की सुरक्षा का रिव्यू शुरू किया है. रिव्यू के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती हैं। बिश्नोई ने कहा था कि,सलमान खान के काले हिरण को मारने के मामले में हमारा समाज एक्टर से नाराज है. वह या तो लोगों से आकर माफी मांग लें. नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें