Crime News: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पेशी हुई। जिसमें NIA द्वारा रिमांड की मांग को कोर्ट ने मंजूरी दी है। पटियाला कोर्ट ने बिश्नोई को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
#WATCH | Gangster Lawrence Bishnoi brought to Delhi’s Patiala House Court. pic.twitter.com/2KYrJuxU9T
— ANI (@ANI) April 18, 2023
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को साल 2022 के एक मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली लाया गया था। वहीं आज उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था और उसके रिमांड की मांग की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने मांग को मंजूरी दी। लेकिन इसके साथ ही बिश्नोई की सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
अतीक-अशरफ की हत्या के सिलसिले में हो सकती है पूछताछ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस हिरासत में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की सिलसिले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की जा सकती है। माना जा रहा है कि अहमद ब्रदर्स की हत्या में इस्तेमाल हुई हथियार को लेकर पूछताछ हो सकती है।
बता दें कि अतीक अहमद को जिस गन से गोली मारी गई थी उसका निर्माण तुर्की में हुआ था। मेड इन तुर्की ऑटोमैटिक पिस्टल का भारत में इस्तेमाल पर बैन है। कहा जाता है कि पाकिस्तान के रास्ते इसे भारत के पंजाब तक पहुंचाया जाता है। बताते चलें कि यह वह पिस्टल है जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर की गई थी। मूसेवाला की हत्या में भी बिश्नोई का हाथ होने की बात सामने आई थी।
EX Cm Digvijay Singh Case: पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई आज
बता दें कि पिछले साल दिल्ली में यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली, पंजाब के अलावा, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज है। वह पिछले काफी समय से बठिंडा जेल में बंद है।