Advertisment

Gangster Deepak 'The Boxer': आज गैंगस्टर दीपक 'बॉक्सर' को लाया गया दिल्ली ! इस मामले में एक्शन

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद से, राष्ट्रीय राजधानी के वांछित बदमाशों में से एक दीपक ‘बॉक्सर’ को मैक्सिको में गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Bansal News
Gangster Deepak 'The Boxer': आज गैंगस्टर दीपक 'बॉक्सर' को लाया गया दिल्ली ! इस मामले में एक्शन

नई दिल्ली। Gangster Deepak 'The Boxer':  दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद से, राष्ट्रीय राजधानी के वांछित बदमाशों में से एक दीपक ‘बॉक्सर’ को मैक्सिको में गिरफ्तार कर लिया है। जहां पर आज बॉक्सर को दिल्ली लाया गया है।

Advertisment

विशेष आयुक्त ने कही बात 

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि गैंगस्टर ने अमेरिका के रास्ते मैक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए। लेकिन वह पुलिस के जाल में फंस गया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार था जब दिल्ली पुलिस ने किसी गैंगस्टर को देश के बाहर किसी अभियान में गिरफ्तार किया हो। दिल्ली में रोहिणी अदालत परिसर में बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या के बाद दीपक, ‘गोगी गिरोह’ चला रहा था। दो हमलावरों ने 24 सितंबर 2021 को गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए थे। पुलिस ने दीपक की गिरफ्तारी के लिये सूचना देने पर तीन लाख रुपये की इनाम की घोषणा की थी।

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

 यहां पर इस मामले में स्पेशल CP, दिल्ली पुलिस एच.जी.एस. धालीवाल ने कहा कि, गृह मंत्री के निर्देश पर भगोड़ों पर कार्रवाई की गई है। यह एक बड़ी कामयाबी है कि समन्वित एक्शन से पहली बार मैक्सिको जैसी जगह से(अपराधी को) लाया गया है। कई महीनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसका(गैंगस्टर दीपक बॉक्सर) पीछा कर रही थी। दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा अभी कोई और गैंगस्टर नहीं है। इस पर कई टीमों ने काम किया है।

Advertisment

जानिए किस मामले में की कार्रवाई

दीपक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था, जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोगी-दीपक ‘बॉक्सर’ गिरोह के ‘शार्पशूटर’ अंकित गुलिया ने कथित तौर पर गुप्ता की हत्या की थी। अधिकारी ने बताया, ''मुक्केबाज उर्फ ​​दीपक पहल को अब मैक्सिको से दिल्ली लाया जा रहा है। वह पहले ही तुर्की पहुंच चुका है और उसके बुधवार तड़के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।'' पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर पिछले पांच वर्षों में हत्या और जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में भारत में वांछित है।

देखें खबर में वीडियो-

boxer deepak deepak boxer deepak boxer arrested deepak boxer arrested from mexico deepak boxer arrested in mexico deepak boxer biography deepak boxer gang deepak boxer gangster deepak boxer gangster news deepak boxer gogi gang deepak boxer in mexico deepak boxer latest news deepak boxer news deepak boxer wanted deepak pahal boxer deepak urf boxer gangster gangster deepak boxer gangster deepak boxer arrested gogi gang deepak boxer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें