Advertisment

Chhattisgarh Gang Rape: कांकेर जिले में नाबालिग को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, परेशान होते रहे परिजन; ऐसे हुआ खुलासा

Chhattisgarh Gang Rape: कांकेर जिले में नाबालिग को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, परेशान होते रहे परिजन; ऐसे हुआ खुलासा

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Gang Rape

Chhattisgarh Gang Rape: छत्‍तीसगढ़ में लगातार गैंगरेप की घटनाएं बढ़ रही हैं। रायगढ़ में दिल हदला देने वाली घटना के बाद अब कांकेर जिले में नाबालिग से गैंगरेप की घटना सामने आई है।

Advertisment

जहां भानुप्रतापपुर थाना (Chhattisgarh Gang Rape) क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग को बंधक बना लिया। इसके बाद उसके साथ रातभर दरिंदगी की गई। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता सुबह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है।

दरिंदों ने रातभर बंधक बनाए रखा, किया गैंगरेप

जानकारी मिली है कि नाबालिग शाम के समय गांव की किराना दुकान पर सामान लेने गई थी। तभी पीड़िता को बंधक बना लिया। बंधक नाबालिग के साथ दुकानदार और एक अन्य युवक ने दुकान में ही दुष्कर्म (Chhattisgarh Gang Rape) किया। दरिंदों ने नाबालिग को रातभर बंधक बनाए रखा और उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया।

रातभर परेशान होते रहे परिजन

इधर दुकान से सामान लेकर वापस घर नहीं लौटने पर परिजन रातभर परेशान होते रहे। परिजनों ने नाबालिग की रातभर गांव व आसपास तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन सुबह जब पीड़िता अपने घर पहुंची, तब जाकर इस पूरी घटना का खुलासा हुआ। पीड़िता ने उसके साथ हुई पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Dhamtari Naxal Surrender: पांच लाख के इनामी नक्‍सली ने किया सरेंडर; हत्‍या, मुठभेड़ जैसी घटनाओं में था शामिल

दोनों आरोपियों को किया अरेस्‍ट

नाबालिग के घटना की जानकारी देने के बाद परिजन उसे भानुप्रतापपुर थाना (Chhattisgarh Gang Rape) लेकर पहुंचे। जहां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इधर आरोपी दुकानदार और उसका साथी गांव से फरार हो गए थे।

लेकिन पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को अरेस्‍ट (Chhattisgarh Gang Rape) कर लिया है। आरोपी विनोद कुमार नरेटी पिता स्व. रघुवीर सिंह उम्र 26 वर्ष, परस राम कोमरा पिता देवजा राम कोमरा उम्र 45 वर्ष को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से न्‍यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News cg police CG kanker police Chhattisgarh Gaing Raip Gang rape from Kanker
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें