उत्तराखंड: Ganga Dussehra In Haridwar हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के लिए तैयारियां जारी है। जहां पर यह आयोजन आगामी दिन 9 जून से 11 जून तक चलेगा जिस दौरान पुलिस ने कमर कस ली है। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर काम शुरू कर दिया है।
जानें ssp ने क्या दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, तैयारियों को लेकर हरिद्वार के SSP डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा, “सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मी और 5 PAC कंपनी लगाई गई है। डायवर्जन का प्लान तैयार है। आज शाम के बाद से ट्रकों की एंट्री बंद कर दी जाएगी।”
उत्तराखंड: हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के लिए तैयारियां जारी है।
हरिद्वार के SSP डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा, “सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मी और 5 PAC कंपनी लगाई गई है। डायवर्जन का प्लान तैयार है। आज शाम के बाद से ट्रकों की एंट्री बंद कर दी जाएगी।” pic.twitter.com/TKkLWGDCXP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2022
9 जून को है पहला गंगा दशहरा स्नान
आपको बताते चलें कि, नौ जून को गंगा दशहरा स्नान है। इसके दूसरे दिन निर्जला एकादशी है। इन दोनों स्नान पर्वों के साथ वीकेंड पर शनिवार और रविवार की भी भीड़ रहने की आशंका जाहिर की गई है। आगे बैठक के बाद लिए फैसले की जानकारी देत हुए कहा कि, आगामी आठ जून को पुलिस बल को मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर लगा दिया जाएगा।