Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में बच्चों की खरीद-बिक्री करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। बता दें कि ठाणे में पुलिस ने 22 दिन के एक बच्चे को बेचने की कोशिश कर रहे एक डॉक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ये घटना उल्हासनगर कैंप-3 स्थित महालक्ष्मी नर्सिंग होम की है।
यह भी पढ़ें… Punjab: जालंधर में रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों किसानों का भारी विरोध प्रदर्शन, कई ट्रेनें प्रभावित, जानिए मामला
ठाणे अपराध शाखा की इकाई-1 के senior inspector दिलीप पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में इस शिशु की मां, जो कि नासिक से है और 61 वर्षीय एक डॉक्टर भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ किशोर न्याय (बाल देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम की धाराएं लगायी गयी हैं तथा बच्चे की बिक्री के इस गिरोह एवं आरोपियों की गतिविधियों की जांच की जा रही है।
अस्पताल में रकम लेते हुए पकड़ा गया
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उल्हासनगर की एक महिला डॉक्टर जरूरतमंद दंपत्तियों को बच्चे/शिशु बेच रही है। पुलिस ने नकली ग्राहक के माध्यम से इस सूचना की पुष्टि की। इस डॉक्टर ने 17 मई को नकली ग्राहक से कहा कि 20 दिन का एक शिशु है जिसे वह सात लाख रुपये में गोद ले सकता है। फिर क्या था नकली ग्राहक को शिशु सौंपते डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके काम में मदद कर रहे 5 ओर लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। फिलागल सभी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें… Vande Bharat Express 2 Odisha: ओडिशा को मिल सकती है दूसरी वंदे भारत, जानिए मंत्री वैष्णव का बयान
बता दें कि यह डॉक्टर पहले भी ऐसा काम कर चुकी है। एक साल पहले भी पांच लाख रुपये में एक बच्ची को बेचने की बात तय की थी। मगर, उस समय उसको पकड़े जाने का शक हो हो गया था इस वजह से वो मौके पर नहीं आई थी।