Advertisment

Murena Crime News: मुरैना में राजीनामा करने गई रेप के आरोपी की गर्भवती पत्नी से गैंगरेप, तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश

Murena Crime News: राजीनामा करने गई रेप के आरोपी की गर्भवती पत्नी से गैंगरेप, तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश

author-image
Bansal news
CG News: दुर्ग के पोटियाकला में धर्मांतरण पर बवाल, मसीही समाज ने आईजी दफ्तर का किया घेराव

Morena Crime News: मुरैना में रेप के आरोपी की गर्भवती पत्नी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं महिला पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई है। जानकारी के अनुसार पति के रेप केस में राजीनामा करने के लिए महिला पीड़िता के परिवार वालों के पास गई थी। जिसके बाद उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया। घायल महिला ने तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं। इस पूरी घटना के बाद महिला को ग्वालियर रेफर किया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1758719236283785356

रेप के आरोपी पति की पत्नी से गैंगरेप, तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश

आपको बता दें महिला के पति पर रेप का आरोप था। जिसका राजीनामा करने के लिए गर्भवती गई है। जिसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद उस पर तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई। इसके बाद महिला को गंभीर हालत में मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है।

जानें क्या है पूरा मामला

अंबाह थाना क्षेत्र के बड़फरा गांव निवासी 32 वर्षीय सरोज सखबार के पति सुरेश सखबार पर चांदपुरा गांव की एक महिला ने दुष्कर्म का केस किया। इस मामले में सुरेश सखबार जेल गया। जहां से इसी महीने जमानत पर छूटकर आया था।

पति पर लगे केस में राजीनामा करने के लिए सरोज शुक्रवार को चांदपुरा गांव के गौतम सखबार के घर गई थी। बताया गया है, कि सरोज आठ महीने की गर्भवती है और गौतम सखबार के घर में ही पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी गई। जलती हुई हालत में ही महिला घर से बाहर निकली और जब तक लोगों ने आग बुझाई तब तक महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी।

Advertisment

तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है। घायल हालत में सुनीता ने बताया, कि गौतम सखबार, राकेश और मदना ने उसके साथ बदसलूकी की और फिर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी है।

Bansal News MP Breaking News MP news mp crime news mp top news morena crime news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें