Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक स्कूली छात्रा से गैंगरेप का बड़ा मामला सामने आया है। बताते हैं रविवार को जब छात्रा दशहरा समारोह से लौट रही थी, इसी दौरान 5 लोगों ने उसे नशीली दवा खिलाकर पहले छात्रा को बेहोश किया। उसके बाद सभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित 12वीं की छात्रा ने मारपीट की भी शिकायत की है। मामला, सरगुजा के रामानुजनगर थाना क्षेत्र का बताया गया है। आरोपियों में झोलाछाप डॉक्टर का बेटा भी शामिल (Chhattisgarh News) है।
सूरजपुर:नशीली दवाई खिलाकर 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप
5 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम #Surajpur #GangRape #crime #Student #cgnews pic.twitter.com/mVsVy1ml6w— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 14, 2024
नशीली दवाई खिलाकर छात्रा से गैंगरेप, आरोपी फरार
पूरा मामला सरगुजा के सुरजपुर क्षेत्र के रामानुजनगर का है। घटना दशहरा के दिन की बताई जा रही है। 12वीं क्लास की छात्रा दशहरा समारोह देखकर घर लौट रही थी। इसी दौरान पहले से मौजूद लोगों ने छात्रा को पानी में घोलकर नशीली दवा पिला दी। इसके बाद वह जब वह बेसुध हो गई, तो उसे एकांत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने छात्रा के साथ मारपीट की और उसकी आंख में भी नुकीली चीज से घायल (Chhattisgarh News) किया।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटी के कमाल से एमपी बना उपविजेता: कप्तान भूमिका साहू का नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
छात्रा को अम्बिकापुर अस्पताल किया रैफर
घटना के बाद गंभीर हालत को देखते हुए छात्रा को अम्बिकापुर जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। इधर, घटना के 24 घंटे बाद भी सभी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं। हालांकि, पुलिस के आला अधिकारी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रहे (Chhattisgarh News) हैं।
ये भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण उपचुनाव: BJP से 3 नाम तय, सर्वें में 6 नाम आए थे सामने, अब प्रत्याशी का अंतिम फैसला दिल्ली में होगा